अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की कहानी वकील और पॉलिटिशियन रहे सी. शंकरन नायर के जीवन पर बनी है। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड को दिखाया गया है। ये फिल्म पहले 14 मार्च को सिनेमाघरों को रिलीज होने वाली था। अब इस फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन,लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। मेकर्स ने बताया कि अब फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।
ये भी पढ़ें- निखिल आडवाणी ने मानी 'वेदा' में अपनी गलती, बताया कहां हुई चूक
'केसरी 2' की डेट हुई पोस्टपोन
धर्मा प्रोडक्शन ने पिछले साल18 अक्टूबर को फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। हालांकि मेकर्स ने उस समय फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट नहीं की थी। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच्च'। आर माधवन और अक्षय को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' रिलीज हुई थी। अब 'केसरी 2' रिलीज होने वाली है लेकिन इन दोनों फिल्मों के बीच में कोई कनेक्शन नहीं है।
ये भी पढ़ें- विक्की की Chhaava ने की बंपर ओपनिंग, टूटा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें को अक्षय की हाल ही फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। स्काई फोर्स को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया मुख्य भूमिका में थे। अक्षय की कई फिल्में अभी पाइपलाइन में है। इस लिस्ट में 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल 5' और 'कन्नप्पा' का नाम शामिल है।