बॉलीवुड अभिनेता अली फजल की हाल ही में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। वह बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम कर रहे हैं। अभिनेता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की वजह से उनके हाथों से कई बॉलीवुड फिल्में निकल गई।
अली ने बताया कि बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के बीच में संतुलन बनाना आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा, 'इस कारण से मैंने कई अच्छे प्रोजेक्ट्स को हुआ था लेकिन मेरे सहयोगियों ने अच्छा काम किया है इसलिए उनका नाम लेना सही नहीं होगा। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं'।
यह भी पढ़ें- फ्लॉप फिल्में, राजनीति भी डांवाडोल, एक बाढ़ में बदल गए कंगना के तेवर
भारतीय फिल्मों में क्यों नहीं काम करते हैं अली फजल
अली फजल ने कहा, 'पश्चिम में काम करने का मतलब है कि लंबे समय तक भारत में मेरी कोई फिल्म रिलीज नहीं होती है। लोगों की आम शिकायत है कि तुम इतना दिखते नहीं हो लेकिन मैं दोनों इंडस्ट्री के बीच में संतुलन बनाने की कोशिश करता हूं। मैंने दूसरा पक्ष देखा है इसलिए मैं वहां ज्यादा काम करना चाहता हूं।
उनसे पूछा गया कि कई कलाकारों को हॉलीवुड में ज्यादा सुर्खियां मिलती हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं इससे अनजान नहीं हूं। ऐसा नहीं है कि मुझे फर्क नहीं पड़ता। मुझे फर्क पड़ता है। आखिर में हम खुद को लोगों के सामने पेश कर रहे हैं और मैं चाहता हूं कि मैं भी अच्छे से पेश आऊं'।
यह भी पढ़ें- धड़क 2 टीजर: लव स्टोरी में जाति का तड़का, नई जोड़ी पंसद आएगी या नहीं?
इन फिल्मों में नजर आएंगे अली फजल
वह हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आए। उनके साथ इस फिल्म में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। वह राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। उन्हें सीरीज 'मिर्जापुर' से पहचान मिली थी। इस सीरीज में उन्होंने गुड्डू पंडित का किरदार निभाया था। फैंस 'मिर्जापुर' के अपकमिंग सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।