logo

ट्रेंडिंग:

'कभी पाकिस्तान आओगी क्या?' फैन के सवाल पर आलिया भट्ट का जवाब वायरल हो गया

आलिया भट्ट के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक पाकिस्तानी फैन को दिए उनके जवाब की अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।

Alia Bhatt

आलिया भट्ट, Photo Credit- X @IIFA

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट दूसरी बार रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं, जहां उन्हें सम्मानित भी किया गया। आलिया ने फेस्टिवल में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस बार यह ट्रिप उनके लिए खास रही क्योंकि उनकी बेटी राहा अब इतनी बड़ी हो गई है कि वह उनसे पूछ सकती है कि वह कहां जा रही हैं और कब लौटेंगी। आलिया ने यह भी बताया कि अब राहा का पैपराजी के साथ अपना एक अलग रिश्ता बन गया है। फेस्टिवल के एक सेशन में आलिया ने प्रशंसकों के सवालों का जवाब भी दिया। इसी दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने उनसे सवाल पूछा, जिसके जवाब पर अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

 

उन्होंने कहा कि आज उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता वास्तविकता और ईमानदारी है। आलिया ने कहा कि ऑडियंस हमेशा असली चीज से जुड़ती है भले ही उनका रिएक्शन अलग-अलग हो। 

 

यह भी पढ़ें- पहले रहमान डकैत, अब शुक्राचार्य बनेंगे अक्षय खन्ना, वायरल हो गया पोस्टर

पाकिस्तानी फैन का सवाल

इसी में आलिया भट्ट से एक पाकिस्तानी फैन ने पूछा, 'क्या आप कभी पाकिस्तान आएंगी?' इस पर आलिया ने सधे अंदाज में जवाब दिया और कहा, 'मैं वहां जाऊंगी जहां मेरा काम मुझे ले जाएगा।' अब यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'आलिया ने कितनी खूबसूरती से हैंडल किया, लव यू!'

पहलगाम हमले के बाद भी चर्चा में आईं

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर दिया था। बॉर्डर पर हुए तनाव के बीच आलिया भट्ट ने भी एक पोस्ट किया था। अपने पोस्ट में उन्होंने मदर्स डे और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात लिखी थी। आलिया ने लिखा था, 'जब हम घरों में हैं, तो वहां सरहद पर हमारे देश की सेना के जवान भले वह आदमी हो या फिर औरत मुस्तैदी के साथ अपनी नींद और सुकून की कुर्बानी दे रहे हैं ताकि हम सुकून से सो सकें।'

पर्सनल लाइफ के बारे में बताया

आलिया ने कांस और मेट गाला जैसे ग्लोबल इंवेट्स को मैनेज करने के बारे में बात की। अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'वह अपनी शुरुआती दिनों में हर जगह थी। मैं अभी भी जोशीली और जोश से भरी हुई हूं लेकिन अप्रोच ज्यादा शांत है।' 

 

यह भी पढ़ें- Year Ender: बॉलीवुड के बड़े सितारों में किसकी सबसे ज्यादा फिल्में 2025 में आईं?


आलिया ने यह भी बताया कि पिछले कुछ सालों में, खासकर 20 साल की उम्र के बाद, जिंदगी और काम को लेकर उनका नजरिया कैसे बदला है। उन्होंने अपनी सोच में आए बदलाव को याद किया और बताया कि वह अपने बचपन को कैसे देखती हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैं जवान थी मतलब मैं अब भी जवान हूं लेकिन जब मैं अपने 20s में थी तो मैं हर जगह थी और सब कुछ करने की कोशिश कर रही थी। 17, 18 साल की उम्र में, मैं बहुत ज्यादा जोश में थी और जोश से भरी और ज्यादा मेहनत कर रही थी क्योंकि यह नॉर्मल है पर अब एक दशक से ज्यादा का समय बीतने के बाद किसी भी परिस्थिति को देखने का नजरिया बदल गया है। मैं अभी भी जोश से भरी हूं लेकिन नजरिया ज्यादा शांत है।'

 

उन्होंने आगे कहा कि सफलता और असफलता ने समय के साथ ज्यादा सतर्क बना दिया है। उनसे पूछा गया कि इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत को प्रतिनिधित्व करने में प्रेशर महसूस होता है तो उन्होंने कहा कि इस पर मुझे गर्व होता है। नेपोटिज्म पर उन्होंने कहा कि जब ऑडियंस किसी को कुछ नया करते हुए देखती है तो सब कुछ माफ होता है। 

Related Topic:#Alia Bhatt

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap