logo

'Pushpa 2' बनी पहली हिंदी फिल्म, सबसे कम समय में कमाए 600 करोड़

'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। ये पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने सबसे कम समय में 600 करोड़ का बिजनेस किया है।

allu arjun pushpa 2

अल्लू अर्जुन (क्रेडिट पिक- अल्लू इंस्टा हैंडल)

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'पुष्पा 2' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया। इसके बावजूद फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का तूफान देखने को मिल रहा है। फिल्म के गाने से लेकर जबरदस्त एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सुकुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म को छह अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है।

 

'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं ग्लोबली भी धुआंधार कमाई कर रही हैं। ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। हर किसी की नजरें इस बात पर टिकी है कि कब फिल्म 'बाहुबली 2' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ेगी। फिल्म जल्द वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। आइए अब बात फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करते हैं।

 

'पुष्पा 2' ने हिंदी में सबसे कम समय में कमाए 600 करोड़

 

 

रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' ने 601.5 करोड़ की कमाई कर ली है। ये पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने सबसे कम समय 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये कमाल फिल्म ने 13 दिनों में कर दिखाया है। Sacnilk.Com के अनुसार, 'बाहुबली 2' ने हिंदी भाषा में बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1030 करोड़ है। यहां तक की नाग अश्विनी की 'कल्कि 2898 एडी' और यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' भी ये कमाल नहीं दिखा पाई। अल्लू अर्जुन ने नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है।

 

'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन ने पुष्पाराज, रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहाद फाजिल ने एसपी भवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के प्रीमियर पर हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ में मच गई थी। इस मामले में अल्लू को गिरफ्तार किया गया था। 18 घंटे बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया था। उनके जेल से निकलने के बाद फिल्म की कमाई में 70 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap