'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन लगातार चर्चा में बने हुए हैं। भगदड़ मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें गिरफ्तार होने के 18 घंटे बाद ही जमानत मिल गई थी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि पुलिस से परमिशन नहीं मिलने के बाद भी अल्लू अर्जुन थिएटर में पहुंचे थे। उन्होंने वीडियों का जिक्र करते हुए कहा कि अल्लू ने भीड़ में रोड शो किया और अपने फैंस से हाथ मिलाया। इस वजह से वहां पर भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका बच्चा घायल हो गया था।
सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर अल्लू ने प्रेस कॉन्सफ्रेंस कर जवाब दिया था। उन्होंने कहा, 'वह मेरी इज्जत को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे बारे में गलत बातें, झूठे आरोप लगाए गए हैं। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। आप मुझे जज ना करें। मेरे कैरेक्टर पर सवाल ना उठाएं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं। इस घटना में किसी की कोई गलती नहीं थी। मैं किसी पर कोई आरोप नहीं लग रहा हूं।
अल्लू ने फैंस से की खास अपील
अर्जुन के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपने फैंस से खास अपील की है। अल्लू ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मैं अपनी सभी फैंस से अपील करूंगा कि अपने फीलिंग्स को जिम्मेदारी के साथ निभाएं। किसी भी तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन ना करें। कुछ लोग फेंक आइडी और प्रोफाइल के साथ मेरे फैन के रूप में गलत चीजों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं अपने फैंस से अपील करता हूं कि वे ऐसे पोस्ट न जुड़ें'।
जानते हैं क्या है पूरा मामला
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग थी। फिल्म की स्क्रीनिंग पर भगदड़ मच गई थी। भगदड़ मामले में अल्लू और उनकी टीम के खिलाफ महिला के परिवार ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। उन्होंने महिला की मौत पर दुख जताया था। इसी के साथ कहा था कि वह महिला के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देंगे। इसके अलावा बच्चे के इलाज का खर्च भी उठाएंगे।