logo

ट्रेंडिंग:

पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी 'एंग्री यंग मैन' थे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन एक बार फिल्म क्रिटिक्स के साथ कोल्ड वार में फंस गए थे। यह लड़ाई कई दिनों तक चली थी, पढ़ें पूरा किस्सा।

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन; Photo credit: X Handle/ Amitabh Bachchan

एक जमाने में 'एंग्री यंग मैन' नाम से मशहूर रहे अमिताभ बच्चन को अपने फिल्मों की निगेटिव पब्लिसिटी बर्दाश्त नहीं होती है। एक फिल्म समीक्षक ने उनकी फिल्म पर कुछ ऐसा लिखा जो अमिताभ को पसंद नहीं आया तो उन्होंने उसे अपने घर तलब कर लिया। वह फिल्म क्रिटिक कोई और नहीं बल्कि फेमस ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा थे। उन्हें फिल्म का रिव्यू लिखते हुए फिल्म की कुछ आलोचना की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से जुड़ा यह किस्सा बताया है। 

अमिताभ बच्चन आमतौर पर अपने विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मीडिया के साथ उनका व्यवहार हमेशा अच्छा रहा है। लोग इस दावे को सुनकर हैरान हैं। अमिताभ बच्चन को लोग सदी का महानायक उनके व्यवहार की वजह से भी बुलाते हैं। मेगास्टार कहलाने वाले अमिताभ जब भी लोगों से बात करते हैं, बेहद सम्मान और आत्मीयता से बात करते हैं।

अलग बात है कि करियर की शुरुआत में ही उनकी इमेज 'एंग्री यंग मैन' की बन गई थी। उन्होंने अपने करियर में बहुत सी ऐसी फिल्में की हैं जो सुपरहिट रही हैं। ऐसे में उस दौरान इनकी एक फिल्म पर क्रिटिक्स ने जब आलोचना की तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने घर बुला लिया। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में बहुत सी एक्शन फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई है। 


किस फिल्म के रिव्यू पर अमिताभ ने क्रिटिक को बुलाया था घर?

बिग बी की एक फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी जिसका नाम 'हम' था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ इंडस्ट्री के और भी दिग्गज कलाकारों ने किरदार निभाया था। फिल्म में रजनीकांत, गोविंदा और अनुपम खेर जैसे अदाकार नजर आए थे। इस फिल्म के रिलीज के बाद फिल्म क्रिटिक्स कोमल नाहटा ने अपना रिव्यू देते हुए, फिल्म को लेकर कुछ निगेटिव बातें लिखीं थी। रिव्यू देख अमिताभ बच्चन ने तुरंत फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा को अपने घर बुला लिया।  

 

यह भी पढ़ें- आदर ने तारा को कहा था 'टाइमपास', शादी के 25 दिन बाद तोड़ी चुप्पी

रिव्यू को लेकर अमिताभ ने किया पंगा

एक इंटरव्यू में कोमल नाहटा ने बातचीत के दौरान 70 के दशक के सबसे बड़े पंगे को याद किया। कोमल ने बताया कि वह अपने पिता रामराज नाहटा की ‘द ट्रेड मैगजीन’ के लिए फिल्म रिव्यू कर रहे थे। उन्होंने रिव्यू अपने पिता को दिया और छुट्टियां मनाने विदेश चले गए। हालांकि, जैसे ही वह वापस आए, उन्हें अमिताभ बच्चन का फोन आया। कोमल ने कहा कि उन्होंने 'हम' फिल्म को लेकर अपने रिव्यू में लिखा था, 'फिल्म देखने वालों को निराशा हो सकती है।'

 

कोमल ने बताया ‘इसके तुरंत बाद, अमिताभ बच्चन ने फोन किया और मुझे और मेरे पिता को घर बुलाया। उन्होंने अच्छे से बात की और फिर मेरे पिता से पूछा, रामराज जी, हमसे क्या गलती हुई है? मेरे पिता ने जवाब दिया, कुछ नहीं, तो उन्होंने पूछा, फिर आपने ऐसा क्यों लिखा? मेरे पिता ने कहा लेकिन यह सच है। उन्होंने कहा लेकिन नहीं, फिल्म को थोड़ा समय दें।’

 

कोमल ने कहा कि इस घटना के बाद, कई पत्रिकाओं ने ‘नाहटा-बच्चन वार’ के बारे में लिखा और पूरे बॉम्बे में बैनर लगे थे जिन पर लिखा था, ‘नाहटा-बच्चन वार।’

 

यह भी पढ़ें- 'नादानियां' के लिए ट्रोल हुए इब्राहिम और खुशी, बॉलीवुड ने क्या कहा?

सालों तक एक-दूसरे से नहीं हुई बात

कोमल ने इस घटना के बाद अपने और अमिताभ के रिश्ते को लेकर कहा, ‘बच्चन सर ने मुझसे बात नहीं की, न ही मैंने उनसे बात की।’ कोल्ड वार तब तक जारी रहा जब तक बच्चन ने ‘अग्निपथ’ के लिए अपना राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं जीता। कोमल ने याद करते हुए कहा, ‘वह इतने विनम्र थे कि उन्होंने फोन किया और कहा, कोमल, मैंने यह जीता है। हम एक पार्टी कर रहे हैं। प्लीज आइए।'

 

उन्होंने बताया, 'मैंने उन्हें बधाई दी। यह भी बड़ी बात बन गई कि कोमल, बच्चन की पार्टी में गए।' कोमल ने कहा, महानायक ने मुझे आमंत्रित करने की विनम्रता दिखाई इसलिए मैंने भी सब कुछ भुला दिया गया और उनकी पार्टी में शामिल हुआ। अमिताभ भी बड़े प्रेम से मिले। उनके लहजे में कोई कड़वाहट नहीं थी। जैसे कुछ हुआ ही न हो।'

क्या है फिल्म 'हम' की उपलब्धियां?

फिल्म ‘हम’ की बात करें तो यह एक एक्शन क्राइम फिल्म थी। 37वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस फिल्म ने 4 पुरस्कार जीते थे, जिसमें अमिताभ बच्चन के लिए बेस्ट एक्टर और चिन्नी प्रकाश के लिए ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का पुरस्कार शामिल है। यह साल 1991 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap