इरफान खान के बेटे बाबिल की फिल्म 'लॉगआउट' इस हफ्ते 18 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। साइकोलॉजिक्ल थ्रिलर फिल्म में सोशल मीडिया के डरावने सच को दिखाया गया है।
बाबिल खान (Photo Credit: Babil Khan Instagram)
ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है। इस हफ्ते इरफान खान के बेटे बाबिल की साइकोलॉजिक्ल थ्रिलर फिल्म लॉगआउट रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है। फिल्म में बाबिल सोशल मीडिया इंन्फुलएंसर प्रत्यूष दुआ की भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने फिल्म में सोशल मीडिया इंन्फुलएंसर की लाइफ को दिखाया है जो बाद में अपने ही एक जुनूनी फैन के जाल में फंस जाता है। आइए जानते हैं लॉगआउट में क्या अलग देखने को मिलने वाला है।
सबसे पहले फिल्म के ट्रेलर की बात कर लेते हैं। 'लॉगआउट' के ट्रेलर की शुरुआत बाबिल के साथ होती है जो सोशल मीडिया पर फेमस इन्फ्लुएंसर प्रत्यूष दुआ की भूमिका में है जो कहता है, 'हम फोन पर कुछ देखते नहीं है, जीते हैं। ये हमारे लिए डिस्ट्रक्शन नहीं दुनिया है, पर ये हमारे आसपास वालों को समझ नहीं आता है'। फिल्म में बाबिल के साथ रसिका दुग्गल भी स्पेशल अपीयरेंस में हैं।
प्रत्यूष (बाबिल) अपने सोशल मीडिया के फैंस को खूब एन्जॉय करता है और चाहता है कि उसके 10 मिलियन फॉलअर्स हो जाए। प्रत्यूष की दुनिया तब बदल जाती है तब उसकी लाइफ का सारा कंट्रोल उसके फोन के जरिए किसी और के हाथ में चला जाता है क्योंकि उस फोन में उसने अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स को सीक्रेट रखा होता है। अब ये जुनूनी फैन उसकी जिंदगी को क्या मोड देती है और प्रत्यूष इस चुंगल से कैसे बाहर निकल पाता है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। आप इस सीरीज को जी5 पर 18 अप्रैल को देख सकते हैं।
'लॉगआउट' का निर्देशन अमित गोलानी ने किया है। फिल्म में बाबिल के अलावा रसिका दुग्गल, निमिषा नायर और गर्धव दीवान मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने 'कला', 'फ्राइडे नाइट प्लान', 'द रेलवे मैन' में दमदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि उन्हें अभी तक कोई बड़ी कमर्शियल फिल्म नहीं मिली है। फैंस को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हैं।