अभिनेता बाबिल खान का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कुछ बॉलीवुड सेलेब्स पर आरोप लगाए थे। वीडियो में बाबिल ने इंडस्ट्री को फेक बताया था। वह वीडियो में रोते हुए नजर आए थे। हालांकि बाद में बाबिल की टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि वीडियो को गलत समझा गया है। उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स की तारीफ की है।
अब बाबिल ने अपने पोस्ट में बताया कि वह कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। साथ ही बताया कि उनकी हाथों से एक फिल्म चली गई है।
ये भी पढ़ें- जाह्नवी से खफा Bosco, गाने का क्रेडिट नहीं मिलने से निराश कोरियोग्राफर
बाबिल ने एक्टिंग से लिया ब्रेक
बाबिल ने पोस्ट में लिखा, 'बहुत हिम्मत, जुनून और आपसी सम्मान के साथ मैंने और साई राजेश सर एक जादुई सफर पर निकले थे। दुर्भाग्य से अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण चीजें आगे नहीं बढ़ पाई जैसे कि हमने सोचा था। चूंकि मैं कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं। इसलिए राजेश सर और उनकी टीम को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पता है कि हमारे बीच बहुत प्यार है और हम भविष्य में जल्द मिलेंगे और कुछ जादुई करेंगे'।
ये भी पढ़ें- मौसमी चैटर्जी ने खुद को जया बच्चन से बेहतर क्यों बताया था, अब दी सफाई
फिल्म मेकर साई राजेश सर ने अपने पोस्ट में बाबिल की तारीफ करते हुए लिखा, 'बाबिल तुम बहुत ही टैलेंटेड और मेहनती हो। मैं आपको बहुत मिस करूंगा। हम भविष्य में साथ में जरूर काम करेंगे'।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो बाबिल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2022 में फिल्म 'कला' से की थी। इसके बाद वह वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' में नजर आए थे। उनकी हाल ही में जी5 पर वेब सीरीज 'लॉग आउट' रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।