बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह पर गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया गया था। नियमों के उल्लंघन करने के कारण पुलिस ने उनका 15,500 रुपये का चालान काटा था। उन पर आरोप था कि करण आजौला के कॉन्सर्ट में जाने के दौरान वह रॉन्ग साइड पर गाड़ी चला रहे थे। वह ब्लैक कलर की थार में थे। अब बादशाह ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद और गलत है।
रैपर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'भाई थार तो है ही नहीं मेरे पास, ना मैं उस दिन ड्राइव कर रहा था। मुझे तो सफेद रंग की वेलफायर (टोयोटा) में ले जाया गया था। हम हमेशा पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्राइव करते हैं। चाहे गाड़ियां हो या फिर चाहे गेम'।
बादशाह ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोपों को किया खारिज
उनकी टीम ने लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा, '15 दिसंबर, 2024 को करण औजला कॉन्सर्ट के बाद बादशाह से जुड़ी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने की खबर झूठी है। ये उनके नाम को खराब करने की कोशिश है। कॉन्सर्ट के दिन बादशाह सेफद कलर की टोयोटा वेलफयर में सवार थे जो बख्शी ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की थी। उनकी गाड़ियों को लाइसेंस प्राप्त ड्राइवर ही चला रहा था। इसके अलावा काफिले में तीन टोयोटा इनोवा क्रिस्टास शामिल थे। इनमें से कोई भी गाड़ी बादशाह नहीं चला रहे थे'।
बयान में आगे कहा गया, 'हम ट्रैफिक उल्लंघन मामले में बादशाह या उनकी टीम के किसी सदस्य के शामिल होने से इनकार करते हैं। हमारी कोई गाड़ी रॉन्ग साइड पर नहीं चल रही थी। हम इस मामले की आधिकारिक जांच में पूरी तरह से सहयोग देंगे। उस शाम को हमारे आने जाने से लेकर ठहरने तक के जो भी कागजात हैं उन्हें जांच अधिकारी को सौंप दे रहे हैं'।
करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे बादशाह
बादशाह गुरुग्राम में करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। कॉन्सर्ट में दोनों ने साथ में फैंस के लिए परफॉर्म भी किया था। रैपर ने कॉन्सर्ट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो बादशाह इन दिनों रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के जज हैं। उनके साथ इस शो को सिंगर श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी भी हैं।