नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'एडोलसेंस' ने दुनियाभर में तबाही मचा दी है। सभी इस सीरीज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस सीरीज के 4 एपिसोड है और खास बात ये है कि हर एपिसोड को सिंगल शॉट में शूट किया गया है। हर एपिसोड एक घंटे से ज्यादा का है। क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक इस सीरीज की तारीफ कर रहे हैं।
क्या आप जानते हैं आज से 21 साल पहले इंडियन इंडियन टीवी शो ने 111 मिनट का एपिसोड सिंगल टेक में शूट किया था। ये कोई और नहीं सीआईडी है। तीन दशक पहले सीआईडी ने सिंगल टेक में शूट किया था। ये एपिसोड साल 2004 में सोनी टीवी पर 7 नवंबर को टेलिकास्ट हुआ था। इस एपिसोड को बीपी सिंह ने डायरेक्ट किया था।
ये भी पढ़ें- 16 साल के कंटेस्टेंट पर क्यों भड़की थीं मलाइका, बताई इसके पीछे की वजह
CID के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
तीन दशक से सीआईडी भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो में से एक रहा है। हालांकि 2004 में इस शो को लोग कुछ खास पसंद नहीं करत थे। उस समय में इस शो ने कुछ अलग करने का साहस किया। इस शो के 30 से 40 मिनट के एपिसोड टेलिकास्ट होते थे जिसे अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जाता था। शो ने साल 2004 में एक एपिसोड को सिंगल टेक में शूट किया था जो 111 मिनट का था।

इनहेरिटेंस नाम के एपिसोड का निर्देशन बीपी सिंह ने किया था और इसे एक ही जगह पर शूट किया गया था। एपिसोड में सीआईडी की टीम एक हवेली में पहुंचती है जहां हत्या हुई है और संदिग्ध उसी घर में मौजूद हैं। सीआईडी की टीम कैसे उस शख्स को पकड़ती है। इसी के इर्दगिर्द पूरी कहानी बुनी गई थी।
ये भी पढ़ें- आपने भी बुक कर लिया था समय रैना के शो का टिकट तो आगे क्या होगा?
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
इनहेरिटेंस में शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश फडनीस और मोना अंबेगांवकर, मानव गोहिल और स्मिता बंसल शामिल थे। इस एपिसोड में के के मेनन, राज जुत्शी और कृतिका देसाई ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस एपिसोड को सबसे लंबे टेलीविजन शॉट के रूप में मान्यता दी है। सबसे लंबा कैमरा शॉर्ट ऑन टेलिविजिन जो कि 111 मिनट का था।