'बिग बॉस 19' में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। हर दिन दर्शकों को कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच में छोटी -छोटी बातों पर झगड़े देखने को मिलते हैं।पिछले हफ्ते घर से नेहल चुडासमा और बसीर अली बाहर हुए थे। अब शो से एक शॉकिंग खबर सामने आई है जिसे जानकर दर्शक हैरान है।
इस हफ्ते घर के नए कप्तान प्रणित मोरे बने थे। उन्होंने कैप्टेंसी टास्क में शहबाज बदेशा को हराया था। हालांकि घर की कमाल संभालने से पहले प्रणित शो से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पहले प्रणित को सीक्रेट रूम में रखा जाना था लेकिन अब वह शो से बाहर हो गए है।
यह भी पढ़ें- 'बाहुबली: द एपिक' ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, ट्विटर पर करने लगी ट्रेंड
शो से बाहर हुए प्रणित मोरे
शो से बेघर होने का कारण प्रणित की खराब तबीयत है। यह पहला मौका है जब प्रणित घर के कप्तान बने हैं। कप्तान बनने से पहले ही वह नॉमिनेटेड थे। इस हफ्ते मृदुल तिवारी, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के अलावा सभी सदस्य नॉमिनेटेड हैं। हालांकि प्रणित घर से बेघर हुए या नहीं इसके लिए वीकेंड का वार का एपिसोड का इंतजार करना होगा। प्रणित अच्छी गेम खेल रहे हैं। घर में उनकी दोस्ती गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर संग अच्छी दोस्त है।
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की तबियत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, अब कैसे हैं अभिनेता?
सलमान ने लगाई इन कंटेस्टेंट्स की क्लास
सलमान खान ने वीकेंड का वार पर तान्या मित्तल, नीलम, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की क्लास लगाई। शो के होस्ट सलमान घर के सदस्यों से उनकी हरकतों का जवाब मांगते हुए नजर आए। मेकर्स ने शो के कई प्रोमो शेयर किए हैं। इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। साथ ही घर में कुछ मेहमान भी आएंगे जो कंटेस्टेंट्स संग मस्ती करते नजर आएंगे।