पर्दे पर हीरो और हीरोइन के बीच में हमेशा रोमांटिक सीन्स दिखाए जाते हैं। कई बार डायरेक्टर अभिनेत्रियों से ऐसे बोल्ड सीन की डिमांड कर देते हैं कि जिसमें वे असहज महसूस करती हैं। कई अभिनेत्रियां इस वजह से फिल्म को रिजेक्ट भी कर देती हैं।
क्या आप जानते हैं कि 40 और 50 के दशक में एक ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने पर्दे पर अपने भाई के साथ रोमांस किया था। इस वजह से अभिनेत्री की जमकर आलोचना हुई थी। आइए जानते हैं कौन है वह अभिनेत्री?
ये भी पढ़ें- शाहरुख ने इस शर्त पर साइन की थी Baazigar, जिसे अक्षय, सलमान ने ठुकराया
मीनू मुमताज ने अपने भाई संग किया था रोमांस
हम अभिनेत्री मीनू मुमताज की बात कर रहे हैं जो रिश्ते में महमूद की बहन थीं। मीनू सिंगर लकी अली की बुआ थीं। महमूद की शादी मीना कुमारी की बहन से हुई और वह एक्ट्रेस की रिश्तेदार थीं। मीनू के पिता मुमताज अली एक डांसर थे। उन्हें डांस की कला अपने पिता से मिली थी।
मीनू के पिता बेहद शराब पीते थे जिस वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया। मीनू पर अपने 7 भाई बहनों का बोझ आ गया था। मीनू ने घर चलाने के लिए फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। वह महज 13 साल की थीं जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था।
ये भी पढ़ें- 'ग्राउंड जीरो', 'फुले', 'केसरी 2': बॉक्स ऑफिस पर कौन निकली आगे
किस फिल्म में भाई महमूद संग किया रोमांस
मीनू ने भाई महमूद संग फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' (1958) में रोमांस किया था। इस फिल्म के सीन को देखकर लोग भड़क गए थे। लोगों ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की थी। 6 साल बाद मीनू ने इसी फिल्म के निर्देशक अली अकबर से शादी रचा ली। शादी के बाद वह फिल्में छोड़कर विदेश में बस गईं।
2003 में उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी याददाशत चल गईं। डॉक्टर ने जांच के बाद उनके ब्रेन से 4 इंच का ट्यूमर निकाला था। सर्जरी के बाद उनकी याददाशत वापस आ गईं। साल 2021 में उनका निधन हो गया।