भगवान हनुमान एक बार फिर पर्दे पर दिखाई देंगे। हनुमान के जीवन और विरासत पर बनी पौराणिक फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान – द इटरनल’ की पहली झलक फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जारी कर दी है। इस फिल्म में भगवान श्रीराम के प्रति पवन पुत्र हनुमान की अटूट भक्ति को दिखाया जाएगा। फिल्म का निर्माण 3D एनिमेशन का इस्तेमाल करके किया गया है। इस फिल्म के टीजर में भी कमाल के विजुअल्स देखने के लिए मिल रहे हैं। 2026 में रिलीज होने वाली इस फिल्म को पहली AI फिल्म बताया जा रहा है।
इस फिल्म के डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर राजेश मापुस्कर हैं। आलोक जैन, अजीत अंधारे, विजय सुब्रमण्यम और विक्रम मल्होत्रा ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है। भगवान हनुमान पर आधारित होने के नाते मेकर्स इसकी कहानी को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व दे रहे हैं ताकि सब कुछ रियल लगे। इस फिल्म में AI का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया गया है और फिल्म के टीजर की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' के स्टार अक्षय खन्ना कहां हैं? लाइमलाइट से दूर रहने की वजह मिल गई
1:11 मिनट का टीजर
इस फिल्म के मेकर्स ने 1:11 मिनट का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इसमें भगवान हनुमान की शानदार झलक देखने को मिल रही है। टीजर में जगलों के बीच कैमरे की जबरदस्त मूवमेंट, पर्वत, पहाड़ और गुफाएं देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा, हनुमान जी का विशाल पैर, हाथ और गदा भी दिखाया गया है लेकिन टीजर में हनुमान जी का चेहरा नहीं दिखाया गया है। टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक में हनुमान चालीसा सुनाई दे रही है। इस फिल्म के टीजर को देखकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रहे हैं।
क्या बोले लोग?
इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, 'फिल्म का टीजर शानदार है। इस फर्स्ट ग्लिम्प्स वीडियो की शुरुआत में झरना और खूबसूरत वादियां दिखती हैं। इसके बाद पर्वतीय गुफाओं के पार पवन पुत्र हनुमान की छवि दिखती है। जंगलों के बीच से कैमरे की जबरदस्त मूवमेंट के बाद पवन पुत्र हनुमान को हवा में चलते हुए दिखाया जाता है। हाथों में गदा लिए हनुमान जी को अभी सिर्फ पीछे से दिखाया गया है, उनका चेहरा अभी सामने नहीं आया है। फिल्म काफी जबरदस्त रहने वाली है।'
यह भी पढ़ें- बाथरोब वाली फर्जी तस्वीरें हुईं वायरल, अब श्रीलीला ने खुद बताई सच्चाई
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'AI और नई तकनीक ने हनुमान जी की ताकत और साहस को ऐसे दिखाया कि हर कोई इसे देखकर खुश और प्रेरित महसूस करेगा। कहानी इतनी आसान और समझने योग्य है कि सभी इसका आनंद ले सकते हैं।'
एक व्यक्ति ने एक्स पर फिल्म मेकर्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'इतने छोटे से टीजर ने दिमाग में छाप तो छोड़ दी है। सनातन और टेक्नोलॉजी का कॉम्बो थिएटर में आग लगाएगा। इस टीजर में मेहनत साफ दिखती है।'
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म के टीजर की तो लोग खूब तारीफें कर रहे हैं। फिल्म AI से बनी है तो लोग यह भी देखना चाहते हैं कि क्या AI से बनी फिल्म दर्शकों को अपने साथ जोड़कर रख सकती है या नहीं। फिल्म सिनेमाघरों में कब दिखेगी इस बारे में अभी तक कोई निर्धारित डेट नहीं दी गई है लेकिन मेकर्स ने यह जरूर बताया है