बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बहुत ही कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की थी। पहली फिल्म से लेकर अब तक अनन्या की एक्टिंग में काफी बदलाव आया है। अब उनके काम को फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर उन्हें 'खो गए हम कहां' और 'कॉल मी बे' के लिए जमकर तारीफ मिली।
अनन्या ने पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'कॉल मी बे' से डेब्यू किया था। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में चंकी पांडे ने बताया कि वह शुरुआत में 'कॉल मी बे' देखने से कतरा रहे थे। उन्हें लगा कि ये उनके जेनर की फिल्म नहीं है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 के निर्माताओं की बढ़ी मुश्किलें, IT विभाग ने की छापेमारी
क्यों 'कॉल मी बे' नहीं देखना चाहते थे चंकी पांडे
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने फिर सोचा कि एक बार देखता हूं कि स्टोरीलाइन क्या है। जब मैंने देखना शुरू किया तो पूरी सीरीज खत्म की। सीरीज में उन्हें अनन्या का काम काफी पसंद आया।चंकी ने आगे कहा कि मेरा और अनन्या का कॉन्टेंट को लेकर काफी अलग नजरियां है। उन्होंने स्वीकार किया कि शुरुआत में अपनी बेटी की ओटीटी डेब्यू सीरीज नहीं देखी थी। मैंने उस सीरीज को रिलीज के काफी समय बाद देखा था'।
'मुझे लगा कि ये एक अलग तरह का कॉन्टेंट है। इसके बाद मैंने इस सीरीज के कुछ एपिसोड देखें और फिर मैं खुद को रोक नहीं पाया। मैंने एक नहीं दोबार उस सीरीज को रिपीट में देखा। उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं पता था कि मेरी बेटी इतनी अच्छी एक्ट्रेस है। उसने ये टैलेंट कहां छिपा रखा था'।
ये भी पढ़ें- 3 साल से क्यों लटकी है दिलजीत की Panjab 95, अब विदेश में भी टली रिलीज
'गृह लक्ष्मी' को लेकर चर्चा में है चंकी पांडे
चंकी ने बताया कि उनकी बेटी ने स्क्रीन पर जो किरदार निभाए हैं वो उससे बहुत अलग है। मैं ओल्ड स्कूल हूं। मुझे लगता है कि हीरो-हीरोइन डांस करते हैं और हीरो ही सारे एक्शन सीक्वेंस करेंगा। वहीं अनन्या का हर चीज में जेन जी माइंडसेट है। वह हर चीज खुद से करना चाहती हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह जिंदगी में सही फैसले लें। उसे बहुत आगे जाना है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो चंकी की हाल ही में वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' रिलीज हुई है। इस सीरीज में चंकी के साथ हिना खान लीड रोल में है। इसके अलावा वह 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगे।