logo

ट्रेंडिंग:

दिलजीत को मिला बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड, कौन हैं विनर्स

क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2025 के विनर का ऐलान हो चुका है। ये अवॉर्ड ओटीटी, फिल्म से लेकर डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में दिया गया है।

diljit dosanjh

दिलजीत दोसांझ (Photo Credit: criticschoiceindia Instagram Handle)

फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स गिल्ड ने क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं का ऐलान कर दिया है। इस साल बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की नई कैटेगरी को भी शामिल किया गया है।

फीचर फिल्म की कैटेगरी में ऑल वी इमेजिएन एड लाइट को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। अमर सिंह चमकीला के लिए दिलजीत दोसांझ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

 

दिलजीत ने अवॉर्ड मिलने पर सभी का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि मैं ये अवॉर्ड अमर सिंह चमकीला और इम्तियाज सर को समर्पित करना चाहूंगा। इसी के साथ मैं पूरे कास्ट और क्रू का भी धन्यवाद करना चाहता हूं। दर्शना राजेंद्रन को पैराडाइज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस से अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड रवि किशन ने जीता।

 

ये भी पढ़ें- कंगना और हंसल मेहता में छिड़ी जुबानी जंग, 5 साल पुराना है विवाद


यहां पढ़ें विनर्स की लिस्ट

 

ओटीटी की कैटेगरी में 

 

बेस्ट एक्टर- बरुण सोबती ( रात जवान है)
बेस्ट एक्ट्रेस- निमिषा सजयन (पोचर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- दिब्येंदु भट्टाचार्य (पोचर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- कानी कुसरुति (पोचर)
बेस्ट वेब सीरीज- पोचर
बेस्ट डायरेक्टर- रिची मेहता (पोचर)

 

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- नॉकटर्न्स

 

ये भी पढ़ें- Sikander को टक्कर देगी साउथ की यह फिल्म, क्या बिजनेस पर पड़ेगा असर

 

फिचर फिल्म की कैटेगरी में

 

बेस्ट फिल्म- ऑल वी इमेजिन एज लाइट
स्ट एक्टर-दिलजीत दोसांझ (चमकीला)
बेस्ट एक्ट्रेस- दर्शना राजेंद्रन (पैराडाइज)
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर- रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- कनी कुसरुति ( गर्ल्स विल बी गर्ल्स
बेस्ट डायरेक्टर- पायल कपाड़िया (ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट)
बेस्ट सिनेमटौग्राफर- रणबीर दास (ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट)
बेस्ट एडिटिंग- शिवकुमार वी. पणिक्कर (किल)

 

शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में

 

बेस्ट शॉर्ट फिल्म- आबुर
बेस्ट एक्टर – हरीष खन्ना को (जल तू जलाल तू)
बेस्ट डायरेक्टर- फराज अली (ओबुर)

बेस्ट एक्ट्रेस-ज्योति डोगरा को ताक के लिए
बेस्ट राइटर- फराज अली (आबुर)

 

 

 

 

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap