फिल्म इंडस्ट्री में हीरो या हीरोइन दोनों का खूबसूरत होना बेहद जरूरी होता है। अगर कोई लड़की सुंदर नहीं है तो उसे बॉलीवुड में काम नहीं मिलता है। इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर अपना नाम बनाया है।
क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिन्हें उनकी खूबसूरती की वजह से निर्देशक काम नहीं देते थे। उन्हें लगता था कि वे इस रोल के लिए ज्यादा ही खूबसूरत हैं जिस वजह से उन्हें ऑडिशन में भी रिजेक्शन झेलना पड़ता था। आइए उन अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के घर क्यों नहीं होती कभी फिल्मी पार्टी, पता चल गई वजह
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने साल 2001 में 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म भले ही नहीं चली लेकिन उनकी खूबसूरती और एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मुझे ज्यादातर फिल्मों में रिजेक्शन झेलना पड़ता था क्योंकि डायरेक्टर्स का मानना था कि मैं हर किरदार में फिट नहीं बैठती हूं। उन्हें ऐसा इसलिए लगता था क्योंकि मैं खूबसूरती थीं। मुझे कई फिल्मों से इस वजह से बाहर निकाल दिया गया था।
जैस्मीन धुन्ना
जैस्मीन धुन्ना हॉरर फिल्म 'वीराना' में नजर आई थीं। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। उनकी खूबसूरती पर आम जनता ही नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड के डॉन भी मर मिटे थे। उन्हें अंडरवर्ल्ड की तरफ से कॉल आते थे। इन चीजों से जैस्मीन डर गई थी और उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। 'वीराना' के बाद जैस्मीन किसी फिल्म में नजर नहीं आईं।
ये भी पढ़ें- Kesari 2 फर्स्ट रिव्यू: रिलीज से पहले ही जानें कैसी है अक्षय की फिल्म
ईशा शरवानी

ईशा शरवानी ने विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म 'किस्ना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'उन्हें ज्यादातर लोग अपनी फिल्मों में खूबसूरत होने की वजह से हीरो के सामने डांस करने के लिए रोल ऑफर करते थे। वह फिल्मों में एक्टिंग करना चाहती थीं'। उन्हें ग्लैम डॉल नहीं बनना था इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया।
गौहर खान
गौहर खान आज इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब निर्देशक उन्हें इसलिए फिल्मों में कास्ट नहीं करते थे क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा खूबसूरत थीं। इस बात का खुलासा गौहर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था मेकर्स को लगता था कि मैं बहुत सुंदर हूं इसलिए हर रोल में फिट नहीं बैठूंगी।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ बला की खूबसूरत हैं। मेकर्स को लगता था कि वह इंडियन तो लगती ही नहीं हैं। साथ ही उन्हें हिंदी भी अच्छे से बोलनी नहीं आती थी। इन वजहों से करियर की शुरुआत में उन्हें भी काम नहीं मिलता था।