logo

ट्रेंडिंग:

डॉ कलाम की बायोपिक में धनुष को ही क्यों लिया? ओम राउत ने बताई वजह

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार धनुष अब पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के किरदार में नजर आएंगे। ओम राउत ने बताया कि उन्होंने इस बायोपिक के लिए धनुष को क्यों चुना।

actor Dhanush

धनुष, photo credit: soial media

साउथ की फिल्मों से नाम कमा चुके अभिनेता धनुष अब बड़े पर्दे पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म डायरेक्टर ओम राउत डॉ.अब्दुल कलाम की बायोपिक का डायरेक्शन कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने धनुष को कास्ट किया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए धनुष को क्यों चुना गया है। उन्होंने कहा कि धनुष कलाम की भूमिका के लिए 'बिल्कुल उपयुक्त' हैं और अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया का  हिस्सा बनने के लिए धनुष को धन्यवाद दिया है।'


कान फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी अगली डायरेक्शन की घोषणा करते हुए बताया कि वह भारत के सबसे प्रिय राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर एक यादगार बायोपिक बनाने वाले हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में ओम राउत ने इस फिल्म के टाइटल और पोस्टर को रिवील किया और इस फिल्म के बारे में विस्तार से बातचीत की। उन्होंने धनुष के रोल पर भी विस्तार से जानकारी दी है। इस फिल्म को बनाने में कई बड़े नाम शामिल हैं। ओम राउत ने बताया कि डॉ.कलाम के जीवन से जुड़े किसी प्रोजेक्ट पर काम करने की इच्छा उनके मन में कॉलेज के दिनों से है।

 

ये भी पढ़ेंपरेश रावल ने छोड़ी Hera Pheri 3, अक्षय कुमार ने बताया अब क्या करेंगे

 

 

धनुष सबसे बेहतरीन विकल्प


ओम राउत ने धनुष को इस फिल्म में डॉ. अब्दुल कलाम के किरदार के रूप में कास्ट करने पर बातचीत करते हुए कहा, 'डॉ.अब्दुल कलाम का किरदार निभाते समय सिर्फ उनकी अचीवमेंट को ही नहीं बल्कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा और शिक्षाओं को भी दिखाना जरूरी है। यह बायोपिक का सबसे कठिन पार्ट है और मुझे नहीं लगता कि स्क्रीन पर इसे जीवंत करने के लिए धनुष से बेहतर कोई ऑप्शन हो सकता था। वह इसके लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं और अपनी पूरी टीम की ओर से मैं उन्हें इस महत्वपूर्ण परियोजना का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद देता हूं।'

 

उन्होंने आगे कहा,  'डॉ. कलाम की शिक्षाओं का हर युवा पालन करता है। मैंने कॉलेज में रहते हुए उनकी किताब 'विंग्स ऑफ फायर' पढ़ी थी और मैं कह सकता हूं कि आज मैं जो कुछ भी कर रहा हूं और जो कुछ भी बनना चाहता हूं, वह सब उस किताब की शिक्षाओं से प्रेरित है। इसने जीवन के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया और यही वजह है कि मैं आज यहां खड़ा हूं।'

 

 

डॉ. कलाम प्रेरणा श्रोत हैं

 

ओम राउत ने कहा, 'मैं हमेशा से ही डॉ. कलाम की यात्रा से बहुत प्रेरित रहा हूं। मैंने जो देखा है, उसके अनुसार उनका जीवन तीन मुख्य पहलुओं पर आधारित था। पहला है शिक्षा। वह एक महान शिक्षक थे और उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बहुत महत्व दिया। दूसरा है इनोवेशन, विशेष रूप से स्वदेशी इनोवेशन। उन्होंने हमें अपने देश के भीतर विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया और तीसरा है लचीलापन। अपने उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की इच्छाशक्ति। मैं हमेशा से इन सिद्धांतों पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहता था।'

 

उन्होंने बताया कि कैसै प्रोडयूसर अभिषेक ने उन्हें इसी प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया। उन्होंने कहा, 'भगवान की कृपा से, निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने मेरे पास इसी विचार के साथ संपर्क किया। जब उन्होंने पूछा कि क्या मुझे इसमें दिलचस्पी है, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं पहले से ही कुछ इसी तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं। वह हैदराबाद से मुंबई आए और हमने इस पर विस्तार से चर्चा की। आखिरकार, टी-सीरीज और भूषण कुमार इस पर सहमत हो गए।'

 

ये भी पढ़ें- सलमान ने इन स्टार्स को किया था इंडस्ट्री में लॉन्च, कहां हैं गायब


डॉ कलाम की बायोपिक में कौन-कौन?


इस बायोपिक को बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम एक साथ आए हैं। 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर', 'लोकमान्य' जैसी फिल्मों की डायरेक्शन कर चुके ओम राउत ने 'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' की डायरेक्शन के लिए काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म में अभिनेता धनुष मुख्य भूमिका में हैं और अभिषेक अग्रवाल इसके प्रोड्यूसर हैं। अभिषेक अग्रवाल ने 'द कश्मीर फाइल्स' और परमाणु जैसी फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म का सक्रीनप्ले साईविन क्वाड्रास ने लिखी है, जो नीरजा और मैदान जैसी प्रभावशाली बायोपिक के लिए जाने जाते हैं।

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap