मशहूर यूट्यूबर और अभिनेता एल्विश यादव के घर पर फायरिंग हुई है। घर के पास तीन अज्ञात बदमाश आए और एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग करके फरार हो गए। हालांकि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूछताछ शुरू दी है। घर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया है। यह हमला किस ने करवाया इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद आसपास में हंड़कप मच गया है। इस घटना के बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को भी सवालों के घेरे में खड़ा का दिया है।
यह भी पढ़ें- 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज, जानें क्यों विवाद में है फिल्म?
एल्विश के घर पर हुई फायरिंग
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा, गुरुग्राम के सेक्टर 57 में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के आवास के बाहर तीन बदमाशों ने गोलीबारी की। यह घटना सुबह 5.50 बजे हुई है। एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई। गोलीबारी के समय एल्विश अपने घर पर नहीं थे।
एल्विश का विवादों से है पुराना नाता
एल्विश यादव पॉपुलर यूट्यूबर हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन पर रेव पार्टी में सांप के जहर को बेचने का मामला है। हालांकि एल्विश ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। इस मामले में अभी कोर्ट में केस चल रहा है। सांप के जहर के मामले में एल्विश के साथ सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था।
एल्विश ने चुम दरांग पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है। उन पर कई बार बयानबाजी और धमकी देने के भी आरोप लग चुके हैं।
यह भी पढ़ें- 'वॉर 2' या 'कुली' बॉक्स ऑफिस कौन सी फिल्म बनी दर्शकों की पहली पसंद?
फाजिलपुरिया पर हुई थी फायरिंग
इससे पहले बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग हो चुकी है। सेलेब्स के साथ इस तरह की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। फैजलपुरिया ने हमले के बाद वीडियो जारी कर बताया था कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है लेकिन मुझे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
वहीं, एल्विश के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले वह 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में नजर आए थे। उन्होंने इस शो को करण कुंद्रा के साथ जीता था। वह 'बिग बॉस ओटीटी 2' के भी विनर रह चुके हैं।