logo

गोविंद नामदेव को हुआ अपने से 30 साल छोटी एक्ट्रेस से प्यार? जानें सच

गोविंद नामदेव के अफेयर की खबर सुनकर फैंस हैरान हो गए। अब एक्टर ने अपनी डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है।

Govind Namdev

गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा (क्रेडिट इमेज- गोविंद इंस्टा हैंडल)

गोविंद नामदेव इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर टीवी सीरियल तक में काम किया। उन्हें विलेन के किरदार के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया है। अब उनका नाम एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ जुड़ रहा है। दोनों के डेटिंग की खबरें पिछले दो दिन से सुर्खियों में हैं। इस वजह से एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। अब इस खबर पर गोविंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में गोविंद ने शिवांगी के साथ फोटो शेयर किया है। इस फोटो में शिवांगी गोविंदा के कंधे पर हाथ रखकर पोज दे रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'ये रियल लाइफ लव नहीं है, रील लाइफ है जनाब। एक फिल्म है गौरी शंकर गौहरगंज वाले जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। ये उसी फिल्म के स्टोरी का प्लॉट है। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक यंग एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है। जहां तक व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी यंग-ओल्ड से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो संभव नहीं है। मेरी सुधा सांस है मेरी। जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फिका है बिल्कुल, मेरी सुधा के आगे। लड़ जाऊंगा, प्रभु से भी, अगर किया कुछ, इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा, कुछ भी। गॉड ब्लेस'।

 

गोविंद नामदेव ने बताई सच्चाई

 

 

गोविंद नामदेव का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ करते हैं।

 

केसै फैले थी दोनों के डेटिंग की खबरें

 

दरअसल शिवांगी वर्मा ने 'ओएमजी' एक्टर संग फोटो शेयर की थी। इस फोटो को शेयर करे हुए उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'प्यार की कोई उम्र नहीं होती। प्यार की कोई सीमा नहीं होती'। उनके इस कैप्शन ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था। इसके बाद से दोनों के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में छा गई। गोविंद को 'ओएमजी', 'सत्या', 'बैंडिट क्वीन' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों में दमदार किरदार के लिए जाना जाता है।

 

 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap