हम सभी जानते हैं कि फिल्म के पोस्टर पर दिखने वाले स्टार्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। स्टार्स अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हैं जिसके लिए उन्हें निर्माता मोटी फीस देते हैं। क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में एक ऐसे निर्देशक भी है जिनकी फीस सुपरस्टार्स से भी ज्यादा हैं।
आइए जानते हैं कौन है वह निर्देशक। यह निर्देशक कोई और नहीं तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर एस एस राजामौली हैं। IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनकी फीस में प्रॉफिट शेयर और फिल्म के शेयर राइट्स भी जुड़े हुए होते हैं। उनकी फिल्म जितना ज्यादा कमाई करेगी उन्हें उतना ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा।
ये भी पढ़ें- नुसरत ने बताया आउटसाइडर को नहीं मिलता मौका, खोली इंडस्ट्री की पोल
फीस के साथ फिल्म में प्रॉफिट भी लेते हैं राजामौली
'आरआरआर' के लिए राजामौली ने 200 करोड़ लिए थे। उन्हें 'बाहुबली' की हिट फ्रेंचाइजी की वजह से इतनी फीस मिली थी। राजामौली इंडस्ट्री के सबसे महंगे निर्देशक में से एक हैं। वह शाहरुख खान और सलमान खान से भी ज्यादा फीस लेते हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स एक फिल्म के लिए 150 से 180 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।
एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर और रामचरण जैसे सुपरस्टार्स थे क्योंकि उन्होंने 'बाहुबली' जैसी फिल्म का निर्देशन किया था। 'बाहुबली 2' ने हिंदी में अकेले 510 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 6 साल बाद इस रिकॉर्ड को साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने तोड़ा था। उसी तरह 'आरआरआर' ने हिंदी में 270 करोड़ की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें- वीकेंड में 'केसरी 2' का दिखा जलवा, इन फिल्मों को कमाई में छोड़ा पीछे
एस एस राजामौली फिल्मी करियर
2001 में एस.एस राजामौली की पहली फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने Simhadri, 'सई', 'छत्रपति' समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है। 2009 में उनकी 'मगाधीरा' रिलीज हुई थी जिसे हिंदी ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया था। साल 2015 में 'बाहुबली' रिलीज हुई थी। यह पहली पैन इंडिया फिल्म है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो राजामौली इन दिनों महेश बाबू के साथ 'एसएसएमबी 29' काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि मेकर्स ने अभी तक प्रियंका के नाम को ऑफिशियल नहीं किया है।