logo

ट्रेंडिंग:

घरेलू झगड़ों को कैसे निपटाते हैं अमिताभ बच्चन? नव्या नंदा ने बताई असली बात

नव्या नंदा, श्वेता बच्चेन की बेटी हैं। उन्होंने फिल्मी करियर को चुनने की जगह बिजनेस की राह चुनी। अपने परिवार के बारे में उन्होंने क्या बताया, आइए जानते हैं।

Bachchan Family

अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ। (Photo Credit: Amitabh Bachchan/Instagram)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में अक्सर चर्चा करती नजर आती हैं। हाल ही में 'मोजो स्टोरी' को दिए इंटरव्यू में नव्या ने नाना और नानी के साथ बड़े होने की यादें शेयर कीं। 

नव्या नंदा ने बताया कि उनके घर में डिनर टेबल पर बातचीत कैसी होती है। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं। अमिताभ बच्चन के परिवार के सदस्यों की निजी जिंदगी अक्सर कम सुर्खियों में आ पाती है। नव्या ने घर की ऐसी बातें बताईं हैं कि जिन्हें कम लोग जानते हैं। 

यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर ने दशकों तक क्यों नहीं देखी थी 'शोले'?

नव्या नंदा:-
मैंने बचपन से ही नाना-नानी के साथ बहुत वक्त बिताया है। आज भी हम सब साथ रहते हैं। यह आजकल के युवाओं के लिए आम नहीं है। हम झगड़ा नहीं करते, बल्कि कई मुद्दों पर स्वस्थ बहस करते हैं। 

नव्या नंदा ने कहा, 'हमारी बातें हर जरूरी मुद्दों पर होती है। पॉडकास्ट देखने वालों को पता होगा कि हर एपिसोड में कोई न कोई असहमति या चर्चा जरूर होती है। हैरानी की बात यह है कि टकराव नहीं होता। हमारी पर्सनैलिटी अलग-अलग हैं, लेकिन मूल्य एक जैसे हैं, जो मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं।'

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के सामने ओवर कॉन्फिडेंस दिखा रहा यह बच्चा कौन है?

नव्या नंदा के घरवालों से रिश्ते कैसे हैं?

नव्या नंदा ने अपने भाई अगस्त्य नंदा और कजिन आराध्या बच्चन के साथ बड़े होने की बात कही। उन्होंने बताया, 'हमारे परिवार में सबसे पहली सीख सम्मान की है। नाना-नानी से लेकर सबसे छोटे सदस्य तक, हर किसी में सम्मान है। यह न सिर्फ एक-दूसरे के लिए है, बल्कि अपने काम और जड़ों के लिए भी है।'

फिल्मों में क्यों नहीं आईं नव्या?

बच्चन परिवार में अमिताभ, जया, ऐश्वर्या राय और अभिषेक जैसे स्टार्स होने के बावजूद नव्या ने एक्टिंग नहीं चुनी। उन्होंने कहा कि उन्हें पापा के बिजनेस में ज्यादा दिलचस्पी थी। भाई अगस्त्य ने 'द आर्चीज' से डेब्यू किया और अब 'इक्कीस' में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन पर कैसे पड़ रहा है उम्र का असर? खुद बताई परेशानियां

क्या करती हैं नव्या?

नव्या खुद 'प्रोजेक्ट नवेली' नाम से एक NGO चलाती हैं। यह संस्था, लैंगिक समानता पर काम करती है। वह परिवार के बिजनेस में भी सक्रिय हैं। फिल्मों में न होने के बाद भी लोग उन्हें जानते हैं, हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap