पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरजमीन' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। फिल्म की कहानी कश्मीर में तैनात मेजर विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) की है। उसके लिए देश सबसे पहले है। विजय की बेटे हरमन (इब्राहिम अली खान) से बिल्कुल नहीं बनती है। पति और बेटे के बीच में मेहर (काजोल) फंसी है।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आतंकी विजय के बेटे हरमन को किडनैप कर लेते हैं और बदले में अपने 2 आंतकियों को छोड़ने की मांग करते हैं। किस चुनेगा विजय परिवार या देश। इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी?
यह भी पढ़ें- OTT पर नहीं देख पाएंगे ULLU और ALTBalaji, सरकार ने लगाया बैन
'सरजमीन' में नहीं चला इब्राहिम का जादू
फिल्म की पटकथा बेहद कमजोर है। आपको समझ नहीं आएगा कि फिल्म में क्या चल रहा है। इस फिल्म का लेखन बोमन ईरानी के बेटे कोयेज ईरानी ने किया है। 'सरजमीन' में इब्राहिम अली खान की एक्टिंग ने एक बार फिर लोगों को निराश किया है। इससे पहले वह खुशी कपूर के साथ 'नादानियां' में नजर आए थे। 'नादानियां' में इब्राहिम की एक्टिंग का जमकर मजाक उड़ा था। यही हाल 'सरजमीन' में भी देखने को मिला। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म में इब्राहिम की एक्टिंग पर भी बात की है। लोगों का कहना है कि उन्हें अभी और ज्यादा तैयारी के साथ आना चाहिए।
सैफ की शुरुआत फिल्में थी फ्लॉप
सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'परपंरा' (1993) से की थी। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इसके बाद वह 'आशिक अवारा' और 'पहचान' में नजर आए थे। ये दोनों ही फिल्में बुरी तरह से पिट गई थी। 1994 में 'इम्तिहान' और 'ये दिलगी' में नजर आए थे। ये दोनों फिल्में कुछ खास नहीं चल पाई थी। उनके काम को पहचान फिल्म 'मैं अनारी तू खिलाड़ी' से मिली थी। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में थे।
यह भी पढ़ें- 'वॉर 2' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ आउट, ऋतिक और जूनियर एनटीआर में होगी जंग
इसके बाद सैफ की 'यार गद्दार', 'आओ प्यार करें', 'सुरक्षा', 'एक था राजा', 'बंबई का बाबू', 'तू चोरी मेरी सिपाही', 'दिल तेरा दीवाना', 'हमेशा', 'उड़ान' समेत कई फिल्मों में काम किया। उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप रही थी। हम साथ साथ है से उनके करियर को पहचान मिली थी। 2001 से 2004 के बीच में उनका करियर काफी अच्छा रहा। दिल चाहता है, कल हो ना हो, हम तुम जैसी फिल्मों में काम किया।