कार्तिन आर्यन इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। पिछले साल उनकी सभी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है। वह मेकर्स की पहली पसंद बन गए है। वह अपने अपकमिंग फिल्म में श्रीलीला के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। कार्तिक इस फिल्म में लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक की तुलना लोग हिमेश रेशमिया से कर रहे हैं।
रेडिट पर सोशल मीडिया यूजर्स कार्तिक को इस लुक के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना हैं कि वह हिमेश रेशमिया की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। एक रेडिट यूजर ने कार्तिक के साथ हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravikumar से उनका लुक शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- Sikandar के गानों से फैशन स्टेटमेंट तक, सलमान की फिल्म में क्या है खास
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए कार्तिक आर्यन
इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'आशिकी 3 हिमेश रेशमिया की बायोपिक है, हेटर्स इस बात से असहमत होंगे'। कई लोगों ने इस कैप्शन से सहमति जताई है और कार्तिक के लुक की आलोचना की है।

इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, फिल्म में कार्तिक आर्यन हिमेश रेशमिया है और श्रीलीला रानु मंडल है। दूसरे यूजर ने लिखा, दोनों मिलकर तंदूरी नाइट्स करेंगे। हिमेश की बायोपिक इसके बिना अधूरी है। कार्तिक के लंबे बाल और दाढ़ी की आलोचना करते हुए तीसरे यूजर ने लिखा, एनिमल में रणबीर कपूर के बाद इस लुक को हिमेश ने रवि कुमार, वरुण धवन ने बेबी जॉन, कार्तिक ने A3 और टाइगर ने बागी 4 में कापी किया है।
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन 'कृष 4' का करेंगे निर्देशन, संभालेंगे पिता की जिम्मेदारी
श्रीलीला संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन
अनुराग बसु की अनटाइटल्ड फिल्म में कार्तिक और श्रीलीला लीड रोल में हैं। फिल्म का छोटा सा टीजर सामने आया है जिसमें कार्तिक 'तू मेरी जिंदगी है' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के सेट से दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई थी। ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।