logo

जॉन ने की चितवन एलिफेंट फेस्टिवल को कैंसिल करने की मांग, जानें क्यों

जॉन जानवरों के प्रति अपनी आवाज उठाते हैं। उन्होंने नेपाल सरकार से चितवन एलिफेंट फेस्टिवल को कैंसिल करने की मांग की है।

John Abraham

जॉन अब्राहम (क्रेडिट इमेज- जॉन इंस्टा हैंडल)

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनका जानवरों के प्रति बहुत लगाव है। वह अक्सर जानवरों के लिए अपनी आवाज उठाते हैं। उन्होंने नेपाल सरकार को चितवन एलिफेंट फेस्टिवल को कैंसिल करने की मांग की है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन ने नेपाल के संस्कृति मंत्रालय को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि इस इवेंट में पर्यटकों को एथिकल टूरिज्म एक्टिविटी को बढ़ावा देने का काम करना चाहिए। इस तरह के कदम से नेपाल की छवि इको पर्यटन में एक विश्व नेता के रूप में उजागर होगी तथा यह भी सुनिश्चित करेगी कि वन्य जीवन का जश्न मनाया जाए और संरक्षित किया जाए।

 

अपने लेटर में जॉन ने नेपाल की खूबसूरती की तारीफ की है। उन्होंने कहा, 'मैं आपको ना केवल एक अभिनेता और जानवर के वकील के रूप में लिख रहा हूं। बल्कि एक ऐसे व्यक्ति को रूप में भी लिख रहा हूं जो नेपाल को अपने दिल के करीब रखता है। जब मैं इस खूबसूरत देश को देखता हूं तो मुझे इसकी समृद्धि और संस्कृति की याद आती है। यहां के लोगों के गर्मजोशी और अतिथि को लेकर प्यार याद आता है। नेपाल एक ऐसा राष्ट्र है जिसकी मैं दिल की गहराई से प्रशंसा करता हूं और यही बातें मुझे आप तक पहुंचने को मजबूर करती है।

 

जॉन ने हाथियों के लिए उठाया ये कदम

 

जॉन ने चितवन एलिफेंट फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे पता चला कि इसे दोबारा से शुरू किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में हाथियों को दर्द सहना पड़ता है। मैं आप लोगों की भावनाओं की कद्र करता हूं। हालांकि इस तरह से जानवरों को दुख पहुंचाना सही नहीं है। मेरी चिंता उन हाथियों को लेकर हैं जिनके साथ ऐसा होगा।

 

उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई व्यक्ति हाथी को नेचुरल हैबिट में देखेगा तो मैं बता सकता हूं उसकी स्ट्रेंथ, ग्रेस और विजडम को अनुभव करेगा। ये हर तरह से राष्ट्र के खजाने हैं। नेपाल के पास मौका है कि ये विश्व को दिखा सके कि जानवरों की कितना इज्जत करता है और उन्हें सुरक्षित रखता है। उन्होंने नेपाल के मंत्री से एलिफेंट की गेम को ना करवाने की मांग की है'।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन आखिरी बार फिल्म 'वेदा' में शरवरी वाघ के साथ नजर आए थे। एक्शन थ्रिलर फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। उनकी और शरवरी की दमदार एक्टिंग भी दर्शकों को थिएटर्स तक लाने में नाकमयाब रही।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap