logo

ट्रेंडिंग:

LGBTQ पर बनी 'इन ट्रांजिट' का आइडिया कैसे आया? जोया अख्तर ने दिया जवाब

ट्रांसजेंडर लोगों के जीवन और संघर्षों को दिखाने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'इन ट्रांजिट' 13 जून को प्राइम वीडियो पर आएगी। जोया अख्तर ने बताया कि 'मेड इन हेवन' सीरीज की वजह से इस सीरीज को बनाने का विचार आया।

in transit

इन ट्रांजिट ट्रेलर, Photo Credit: Prime video

जोया अख्तर बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं। हाल ही में उन्होंने ट्रांसजेंडर लोगों के जीवन को दिखाने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'इन ट्रांजिट' को प्रोड्यूस किया है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें और रीमा कागती को ट्रांसजेंडर लोगों के जीवन पर यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाने का विचार उनकी एक सीरीज 'मेड इन हेवन' की वजह से आया था। इस सीरीज का डायरेक्शन आयशा सूद ने किया है जबकि जोया अख्तर और कागती इसकी प्रोड्यूसर हैं। 

 

LGBTQ समुदाय के लोगों के जीवन को दिखाने के लिए 'मेड इन हेवन' की काफी प्रशंसा हुई थी। पहले सीजन में अर्जुन माथुर ने करण का किरदार निभाया था जो सीरीज में एक समलैंगिक वेडिंग प्लानर था। मेड इन हेवन के दूसरे सीजन में त्रिनेत्र हलधर गुम्माराजू ने ट्रांसजेडर मेहर का किरदार  निभाया था। जोया ने कहा कि उन्हें इस शो के माध्यम से LGBTQ समुदाय से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली क्योंकि समुदाय को लगा कि उन्हें इस शो में प्रामाणिक तरीके से दिखाया गया है। 

 

ये भी पढ़ें- अजय देवगन के भांजे की वजह से सिद्धार्थ निगम से छिन गई 'आजाद' मूवी

जोया ने सीरीज के बारे में क्या कहा?

जोया अख्तर ने मीडिया से बात करते हुए अपने अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने कहा, 'जब हमने एक ट्रांस व्यक्ति के किरदार के बारे में लिखा, तो हमें एहसास हुआ कि हम उनके बारे में बहुत कम जानते हैं। इसलिए हमने लोगों का इंटरव्यू करना शुरू किया। जो लोग हमसे बात करते थे, वे सब बहुत ईमानदार थे। उन्होंने अपने सपनों समेत बहुत कुछ हमारे साथ शेयर किया। मेहर एक खास तरह का किरदार था, इसलिए इन ट्रांजिट सीरीज की यह कहानी इन इंटरव्यू से निकली।'


जोया ने कहा, 'हमने महसूस किया कि यह कुछ ऐसा है जिसे हमें एक अलग तरीके से डिटेल में दिखाना चाहिए। हमें दर्शकों को उनकी कहानी बताने की जरूरत है और हमने इस बारे में अमेजन प्राइम से बात की, जिसने एक कॉल में झट से इसके लिए हामी भर दी, इसलिए हम भाग्यशाली हैं।'

आयशा सूद ने क्या बताया?

इस सीरीज की डायरेक्टर आयशा सूद हैं। जोया ने बताया कि उन्होंने सीरीज के डायरेक्शन के लिए आयशा सूद को लेने का फैसला किया क्योंकि इसके लिए एक ऐसा व्यक्ति चाहिए था जो सनसनीखेज तरीका अपनाए बिना महत्वपूर्ण पहलुओं को सामने रखे, प्रामाणिक तरीके से सीरीज को आगे बढ़ा सके। आयशा सूद ने कहा कि जब अख्तर और कागती ने उनके सामने यह विचार रखा तो वह थोड़ी उलझन में पड़ गईं, क्योंकि ट्रांसजेंडरों के अनुभव एक बहुत बड़ा विषय है। आयशा सूद ने कहा, 'मैंने सोचा, आप ट्रांस लोगों की कहानी कैसे बताएंगे? भारत में महिलाओं की तरह, यह विषय बहुत बड़ा है। भारत में एक महिला होने के अलग-अलग अनुभव होते हैं, उसी तरह भारत में ट्रांस होना भी काफी अलग है। हम इसे कहानियों में कैसे ला सकते हैं?'

 

उन्होंने कहा, 'भारत में ट्रांसजेंडर होने का विचार बहुत लंबा-चौड़ा है। इसलिए हम अलग-अलग लोगों से बात करके विस्तृत समझ कायम करना चाहते थे। हम चाहते थे कि यह सीरीज भारत में ट्रांस व्यक्तियों के जीवन के इर्द-गिर्द रहे।'इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को बनाने के लिए सबसे बड़ी मुश्किल उन लोगों को ढूंढना था जो अपनी स्टोरी शेयर करने को तैयार हों। आयशा ने इस बारे में कहा, 'यह भी एक मुद्दा था कि कौन हमें अपनी कहानियां बता सकता है। हर किसी के लिए कैमरे पर आना आसान नहीं होता और यह कठिन होता है, इसलिए यह भी एक मुद्दा था कि वास्तव में कौन हमें ये कहानियां बता सकता है। हम चाहते थे कि लोग अपनी कहानियां खुद कहें।'

 

ये भी पढ़ें- अक्षय की 'हाउसफुल 5' ने पार किया 100 Cr का आंकड़ा, पीछे रह गई ठग लाइफ

कब आएगी यह सीरीज?

4 एपिसोड्स की यह ड़क्यूमेंट्री सीरीज ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के प्यार, पहचान और हौसले से जुड़ी कहानियों को सामने लाती है। इस सीरीज में देश के अलग-अलग हिस्सों से 9 ऐसे खास लोगों की जिंदगी को दिखाया गया है, जो जेंडर बाइनरी पर समाज की पुरानी सोच को टक्कर देते हुए आखिरकार उसे बदलते हुए एक अलग राह बना रहे हैं। यह सीरीज भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में एक साथ स्ट्रीम होगी। यह डॉक्यूमेंट्री प्राइम वीडियो पर आएगी। शुक्रवार 13 जून को इसका प्रीमियर होगा। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap