logo

ट्रेंडिंग:

'पुरानी बातों को भुला दिया', करण ने कार्तिक संग पैच अप पर तोड़ी चुप्पी

कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच में सालभर तक झगड़ा था। फिलहाल दोनों साथ में अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं। अब करण ने कार्तिक संग झगड़े पर अपना रिएक्शन दिया है।

karan johar and kartik aaryan

करण जौहर और कार्तिक आर्यन (Photo Credit: Karana and Kartik insta handle)

कार्तिक आर्यन इस समय इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उनके साथ हर निर्माता काम करना चाहता है। साल 2019 में कार्तिक और फिल्म मेकर करण जौहर के बीच में 'दोस्ताना 2' के मेकिंग के दौरान झगड़ा हो गया था। इस फिल्म में कार्तिक, लक्ष्य लालवानी और जाह्नवी कपूर नजर आने वाले थे।

 

करण की टीम ने बयान जारी कर कहा था कि कार्तिक अनप्रोफेशनल एक्टर है। कुछ कारणों से इस फिल्म को बंद किया जाता है। करीब एक साल तक दोनों के बीच में बातचीत बंद थी। कुछ समय पहले ही करण ने कार्तिक संग अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया था। करण से अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कार्तिक संग हुए झगड़े पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

ये भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री ने बदला 'द दिल्ली फाइल्स' का नाम, क्यों झूमे फैंस?

करण बोले- 'कभी कभी गिले शिकवे हो जाते हैं'

करण ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने आपस में बात की और चीजों को सुलझाया और पुरानी बातों को भुला दिया। कार्तिक बहुत मेहनती है और आज के समय में ऑडियंस से जुड़ने वाले बड़े स्टार है जिसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उन्हें स्क्रीनप्ले की अच्छी समझ है।

 

उन्होंने आगे कहा, 'हम दोनों मिले, बात की और साथ काम करने का फैसला लिया और सब कुछ अच्छे से हो गया। पहले हमारे बीच कुछ बातें हुई थीं लेकिन ये इंडस्ट्री बहुत ही छोटी है और मैं इसे एक परिवार की तरह देखता हूं। परिवार में कभी कभी गिले शिकवे हो जाते हैं लेकिन आखिर में जब अच्छे लोग मिलकर अच्छा कॉन्टेंट बनना चाहते हैं तो तो छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना जरूरी होता है। हमारा विजन बड़ा हैं'।

 

ये भी पढ़ें- अक्षय की 'हाउसफुल 5' ने पार किया 100 Cr का आंकड़ा, पीछे रह गई ठग लाइफ

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में

कार्तिक इन दिनों करण की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। इसके अलाव कार्तिक करण के साथ फिल्म 'नागजिला' में नजर आएंगे। 'नागजिला' में वह इच्छाधारी सांप की भूमिका निभाएंगे। मेकर्स ने कुछ समय पहले ही फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था। कार्तिक आखिरी बार 'भूल भुलैया 3' में नजर आए थे। उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी।  

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap