आमिर खान ने किरण राव से दूसरी शादी की थी। साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। आमिर और किरण ने साल 2005 में शादी की थी। दोनों आपसी सहमत से अलग हो गए थे। कपल का तलाक काफी चर्चा में रहा था। भले ही दोनों अलग हो गए थे लेकिन आज भी साथ में काम कर रहे हैं। लापता लेडीज की निर्देशक किरण राव ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल को लेकर चर्चा किया है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि मेरे परिवार का कैसा रिएक्शन था जब मैंने आमिर से शादी करने की बात कही थी।
किरण ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनका परिवार इस बात से हैरान था कि वह आमिर खान से शादी करना चाहती हैं। उनके परिवार को उनसे काफी उम्मीदें थीं और यही वजह थी वह नहीं चाहते थे मैं आमिर से शादी करूं। उन्हें डर था कि कही मेरी पहचान ना खो जाए। उन्हें इस बात की फ्रीक थी।
ये भी पढ़ें- आमिर ने क्यों 'डर' और 'बजरंगी भाईजान' को किया था रिजेक्ट, जानें वजह
आमिर से शादी करने से शौक था परिवार
किरण ने बताया, मैं मीडिल क्लास फैमिली से आती हूं। मेरे परिवार के लोग आमिर से शादी करने के फैसले पर हैरान थे। उन्हें इस बात की चिंता था कि आने वाले समय में मेरी पहचान ना खो जाए। मुझे लेकर उनकी आंखों में बहुत सपने थे।
उन्होंने आगे कहा, आमिर ने कभी भी मुझसे किसी खास ढंग में रहने की उम्मीद नहीं थी। वह इस बात से खुश थे कि मैं जैसी हूं वैसी ही हूं। मैंने कभी भी खुद को नहीं बदला। उन्होंने आगे कहा कि साल 2021 में तलाक लेने के बाद भी मैं और आमिर हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। किरण और आमिर के बेटे का नाम आजाद है।
ये भी पढ़ें- 'हमारे लिए नई बात नहीं...', करीना को गले लगाने पर शाहिद ने किया रिएक्ट
किरण और आमिर के तलाक से फैंस हैरान थे। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आमिर को जमकर ट्रोल किया था। लोगों का कहना था कि उनका एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ अफेयर था। हालांकि ये खबरें महज अफवाह थी। किरण और आमिर तलाक के बाद भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं।