logo

ट्रेंडिंग:

2026 में किन फिल्मों पर सैकड़ों करोड़ बॉलीवुड ने लगाया दांव?

2026 में गुड़ी पड़वा और ईद का त्योहार सिनेमालवर्स के लिए बहुत खास होने वाला है। इस त्योहार पर एक साथ 4 फिल्में रिलीज होंगी।

love and war star cast and yash

लव एंड वॉर स्टार कास्ट और यश, Photo Credit: Social Media

2026 शुरू होने में महज 2 महीने बचे है लेकिन फिल्मों का कैलेंडर पहले ही सामने आ चुका है। निर्माताओं ने पहले ही फेस्टिवल डेट्स को बुक कर लिया है। मार्च महीने में ईद और गुड़ी पड़वा साथ में पड़ रहा है। इस दिन एक साथ सिनेमाघरों में चार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसका मतलब है कि 2026 में एक साथ 4 फिल्में अपनी किस्मत आजमाएंगी। इन चारों फिल्मों का बजट करीब 700 करोड़ रुपये है।

 

गुड़ी पड़वा का त्योहार अगले साल 19 मार्च को मनाया जाएगा। 19 या 20 मार्च को ईद उल फितर भी पड़ रहा है। इन दोनों तारीखों को ये बड़ी फिल्में रिलीज होंगी।

 

यह भी पढ़ें- महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा से शादी रचा ली? अफवाह है या सच, यहां जानिए

'धमाल' और 'लव एंड वॉर' में क्लैश

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' एक रोमाटिंक मूवी है जो अजय देवगन की फिल्म 'धमाल 4' को कड़ी टक्कर देगी। 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। जबकि 'धमाल 4' एक पॉपुलर फ्रेचाइजी है जो 20 मार्च को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों फिल्मों का बजट करीब 325 करोड़ रुपये है।

'टॉक्सिक' और 'डकैत' में होगा क्लैश

19 मार्च को सिनेमाघरों में अदिवि शेष की फिल्म 'डकैत' रिलीज होगी। इस फिल्म में अदिवि, मृणाल ठाकुर और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। 'डैकत' के साथ बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार 'यश' की फिल्म टॉक्सिक भी रिलीज होगी। 'टॉक्सिक' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 'टॉक्सिक' का बजट करीब 300 करोड़ है। 'केजीएफ' के बाद से यश सुपरस्टार बन गए हैं। ये चारों ही फिल्में एक -दूसरे से अलग है।

 

यह भी पढ़ें- अगस्त्य नंदा संग डेब्यू कर रही हैं सिमर भाटिया, क्या है अक्षय कुमार से कनेक्शन?

क्या किसी फिल्म की रिलीज डेट बदलेगी?

'डैकत' के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान किया है। 'टॉक्सिक' के मेकर्स भी अपनी रिलीज डेट के शेड्यूल को नहीं बदलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों हिंदी फिल्मों में से 'लव एंड वॉ'र अपनी रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकती है। मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को जून तक बढ़ा सकते हैं हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap