logo

ट्रेंडिंग:

'पति पाकिस्तान गया फिर नहीं लौटा', परवीन बाबी पर महेश भट्ट का नया दावा

फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि परवीन बाबी से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह पहले से शादीशुदा थीं।

parveen babi relationship with mahesh

परवीन बाबी (Photo Credit: Parveen fan page)

डायरेक्टर महेश भट्ट ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी गिनती एक समय में इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्देशकों में होती थीं। वह अपनी फिल्मों के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। उनकी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा हुए। उन्होंने अभिनेत्री परवीन बाबी को भी डेट किया था। दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। महेश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में परवीन से अपने अफेयर और उनकी शादी के बारे में बात की।

 

उन्होंने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा थीं। महेश ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'परवीन ने किरण भट्ट नाम के व्यक्ति से शादी की थी। मुझे इसके बारे में तब पता चला जब हम रिश्ते में थे। जब उनकी मां जूनागढ़ से मिलने आती थी तब इसके बारे में कभी कभी बात होती थी। मैं उसके साथ रह रहा था। तब चर्चा हुई कि उसकी एक बार शादी हो चुकी थी फिर वह आदमी पाकिस्तान चला गया'।

 

ये भी पढ़ें- माधव मिश्रा के रोल में लौटे पंकज , Criminal Justice 4 का टीजर रिलीज

 

महेश ने मिलना चाहते थे परवीन के पति

 

महेश ने कहा, 'कई सालों बाद मैं पाकिस्तान गया था तब मुझसे वह व्यक्ति मिलना चाहता था लेकिन मुझे मिलने का समय नहीं मिल पाया। यह साल 2003 की बात है जब मैं पाकिस्तान फिल्म फेस्टिवल में गया तब मुझे बताया गया कि आपसे कोई मिलना चाहता है लेकिन मैं नहीं मिल पाया'।

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि मैं उनसे मिलना नहीं चाहता हूं। मैं सोच रहा था कि वह व्यक्ति मुझसे क्यों मिलना चाहता है। मैं ऐसा व्यक्ति कभी नहीं रहा हूं जिसने लोगों के लिए अपना दरवाजा बंद किया हो।

 

ये भी पढ़ें- Khauf Review: ना कोई चीखा, ना चिल्लाया, फिर भी मन में रह गया 'खौफ'

 

महेश ने परवीन बाबी को किया था डेट

 

महेश और परवीन का रिश्ता उस समय शुरू हुआ जब वह किरण से शादीशुदा थे और पूजा भट्ट के पिता बन चुके थे। अपने पुराने इंटरव्यू में महेश ने कहा था  जब मेरी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप होने लगी तो मेरा किरण से रिश्ता बिगड़ गया और मैं फिजिकली दूसरी औरत से अट्रैक्ट हो गया। उन्होंने कहा, वह समय बहुत डरावना था। मैं एलएसडी ड्रग लेने लगा और परवीन भी कई मानसिक तनावों से गुज रही थीं। मैंने अपनी जिंदगी के 2 से ढाई साल बर्बाद कर दिए। यही कहानी मैंने अर्थ में दिखाई है। परवीन बाबी की मौत साल 2005 में हुई थीं।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap