logo

ट्रेंडिंग:

मोहन लाल की L2 Empuraan पर विवाद क्यों? रिलीज के बाद लगेंगे 17 कट्स

मोहन लाल की फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के बाद से विवाद में फंस गई है। अब सीबीएफसी (CBFC) ने फिल्म में 17 कट लगाने को कहा है।

mohan lal

मोहनलाल (Photo Credit: Mohan Lal Instagram Handle)

साउथ सुपरस्टार मोहनलाला की फिल्म 'एल 2: एम्पुरान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्मों को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। अब इस फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। विवाद को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म में 17 कट्स लगाने के लिए कहा है। 

 

रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स इस बात के लिए तैयार हो गए हैं। ये फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र के दखले देने के बाद केरल के सीबीएफसी ऑफिस ने फिल्म को रिव्यू किया और टीम से कुछ कट्स लगाने को कहा है। अगर सोमवार तक 'एल2 एम्पुरान' में बदलाव हो जाते हैं तो कुछ ही दिन में फिल्म की स्क्रीनिंग पर बदलाव दिखेगा।

 

ये भी पढ़ें- 'हीरामंडी' के बाद काम का पड़ा अकाल, बिब्बोजान ने बयां किया दर्द

 

फिल्म को लेकर विवाद क्यों

 

फिल्म के प्रोड्यूसर इन बदलावों के लिए तैयार है। प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन ने कहा, 'एल 2 एम्पुरान के निर्देशक पृथ्वीराज का कहना है कि अगर फिल्म के सीन या डायलॉग से कोई आहत हो रहा है तो उसे हटा देंगे'।

 

'एल 2 एम्पुरान' के प्रोडक्शन टीम ने बताया कि बदलावों में दंगे के द्दश्य और महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित द्दश्यों का संपादन शामिल है। फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों को दर्शाने वाला एक लंबा सीकेंस है। इस वजह से केरल में राजनीतिक उथल-पुथल मच हुई है। हालांकि फिल्म के मेकर्स का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए दृश्य काल्पनिक है। 

 

ये भी पढ़ें- कैसे रश्मिका को मिली Sikandar, सलमान संग 31 साल के एज गैप पर दिया जवाब

 

'एल 2 एम्पुरान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 

फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 67 करोड़ की कमाई की थी और मलयालम फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है। यह साल 2019 में रिलीज हुई थी।

 

 

Related Topic:#Bollywood

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap