बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह पिछले एक हफ्ते से आईसीयू में एडमिट थे। मुकुल के निधन से इंडस्ट्री सदमे में है। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फिटनेस ट्रेनर योगेश पाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो में मुकुल पार्क में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ कदम दौड़ने के बाद वह बहुत थक जाते हैं। वीडियो में वह बेहद मोटे दिखाई दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस हैरान हैं।
ये भी पढ़ें- 'मैं जहां भी रहूं' नहीं था रोमांटिक सॉन्ग, लोग नहीं समझ पाए यह बात
मुकुल देव का आखिरी वीडियो हुआ वायरल
मुकुल के वायरल वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये मुकुल देव ही है? इनको ऐसा क्या हो गया। मुझे लगता है बहुत ज्यादा स्ट्रेस में थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'जीवन में स्वास्थ्य सबसे ज्यादा जरूरी है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'इन्हें क्या हो गया'। चौथे यूजर ने लिखा, 'आपकी एक्टिंग सन ऑफ सरदार मूवीज में देखी है गजब की एक्टिंग की थी'।
मुकुल के करीबी दोस्त विंदू दारा सिंह ने बताया था, 'मुकुल अपने पेरेंट्स की मौत के बाद सबसे अलग थलग हो गए थे। उन्होंने लोगों से मिलना बंद कर दिया था। वह बहुत ज्यादा शराब पीते थे। इस वजह से उनका वजन बढ़ गया था। मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई बीमारी थी'।
ये भी पढ़ें- 'मुझे देखकर मुंह बनाती थीं रेखा', मौसमी ने सुनाया राइवलरी का किस्सा
मुकुल की भाभी मुग्धा गोडसे ने कहा था, 'वह पिछले एक हफ्ते से आईसीयू में भर्ती थे और हेल्थ की समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके निधन से पूरा परिवार सदमे में है। हमने कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा कुछ हो जाएगा'। मुकुल राहुल देव के छोटे भाई थे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो मुकुल पिछले 3 साल से किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं थे। वह अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से कमबैक करने वाले थे।