logo

ट्रेंडिंग:

'उमराव जान' से कितनी अलग है 'हीरामंडी'? निर्देशक ने बताई एक-एक बात

निर्देशक मुजफ्फर अली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि 'उमराव जान' और 'संजय लीला भंसाली' की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के बीच में कोई तुलना नहीं है।

 Umrao Jaan director Muzaffar Ali

मुज्जफर अली (Photo Credit: Muzaffar Ali insta handle)

बॉलीवुड की लीजेंडरी अभिनेत्री रेखा की पीरियड ड्रामा मूवी 'उमराव जान' सिनेमाघरों में री रिलीज हो गई है जिसकी स्क्रीनिंग हाल ही मुंबई में रखी गई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। यह फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई थी। फिल्म में लखनऊ के तवायफ की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन मुजफ्फर अली ने किया था। 

 

फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर से पूछा गया कि जब संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज हुई थी तब लोगों ने उसकी तुलना 'उमराव जान' से की  थी। इस सवाल का जवाब देते हुए मुजफ्फर ने कहा कि दोनों में कोई तुलना ही नहीं है।

 

यह भी पढ़ें- 'अपने रिस्क पर दिल्ली आएं', कुणाल कामरा पर बोलीं CM रेखा गुप्ता

हीरामंंडी की उमराव जान से तुलना पर बोले मुजफ्फर अली

मुजफ्फर ने कहा, 'मैंने हीरामंडी का एक एपिसोड देखा है। वह एक अलग चीज है। उसे बहुत ही भव्य से दिखाया गया है। उसकी अपनी एक खासियत है और मेरी अलग चीज है। दोनों की तुलना करना बहुत मुश्किल है। उसमें भी बहुत मेहनत लगी है। मेरी जर्नी तो संदूकों, अलमारियों और कपड़ों की कोठियों से शुरू हुई है। मेरा कपड़ों को लेकर एक अलग तरह का जुनून है'।

 

उन्होंने हीरामंडी का रिव्यू करते हुए कहा, 'संजय लीला भंसाली की हीरामंडी अच्छी है लेकिन उसमें चीजों को भव्य और शाही अंदाज में पेश किया। मैं ऐसा नहीं करता। मैं अलग भाषा में बताने की कोशिश करता'।

 

यह भी पढ़ें- 13 साल बाद रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2', टीजर में नहीं नजर आए ये कलाकार

रेखा को अपनी प्रेरणा मानती हैं ऋचा

'हीरामंडी' के एक इवेंट में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा था, 'मैंने अपने गाने के लिए रेखा जी की फिल्म 'उमराव जान' के गाने 'क्या जगह है दोस्तों' से प्रेरणा ली थी। रेखा जी हमेशा से मेरे लिए प्रेरेणा रही हैं। वह सचमुच एक आइकन की परिभाषा हैं। उन्होंने मेरी परफॉर्मेंस की जो तारीफ की, वह मेरे लिए अविश्वसनीय और बेहद भावुक करने वाला था। उनकी दुआएं और स्नेह पाकर मैं निशब्द रह गई। मैं इस रात को और उनके आशीर्वाद को कभी नहीं भूलूंगी।'

'उमराव जान' की री रिलीज स्क्रीनिंग में शामिल हुए सितारे

'उमराव जान' में रेखा के साथ फारूख शेख, राज बब्बर और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में रखा के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म के री रिलीज की स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग पर आलिया भट्ट ने रेखा की फिल्म 'सिलसिला' का लुक रिक्रिएट किया। फिल्म की स्क्रीनिंग में आमिर खान, ए.आर रहमान, अनिल कपूर, राज बब्बर, हेमा मालिनी समेत कई स्टार्स पहुंचे थे।

 

 

Related Topic:#Rekha

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap