थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी 72वीं मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता हैं, जिन्होंने 31 मई को हैदराबाद, तेलंगाना के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में यह खिताब अपने नाम किया। 21 साल की ओपल ने 108 देशों की कॉम्पटीटर्स को पीछे छोड़ते हुए थाईलैंड के लिए पहली बार मिस वर्ल्ड का ताज हासिल किया, जो उनके देश के लिए गर्व का क्षण है। उनका जन्म 20 मार्च 2003 को थाईलैंड के फुकेत शहर में हुआ था, जहां वह एक हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े परिवार में पली-बढ़ीं। उनके पिता का नाम थानेट डोंकमनेर्द और मां का नाम सुपात्रा चुआंगस्री है और उनकी फैमिली का थालांग में अपना बिजनेस है।
तीन भाषाएं जानती हैं ओपल
ओपल एक मॉडल होने के साथ-साथ थम्मासत यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन्स की छात्रा भी हैं। उन्होंने बैंकॉक के ट्रियाम उदोम सुक्सा स्कूल से पढ़ाई की, जहां उन्होंने चीनी स्टडी पर ध्यान दिया और अंतरराष्ट्रीय संस्कृतियों में रुचि विकसित की। वह थाई, अंग्रेजी और चीनी तीन भाषाओ में बोल सकती हैं। ओपल ने मॉडलिंग और पेजेंट्री की दुनिया में कदम 2021 में रखा, जब उन्होंने मिस रतनकोसिन इवेंट में हिस्सा लिया, हालांकि तब वह जीत नहीं पाईं। फिर 2022 में, 18 साल की उम्र में, उन्होंने मिस यूनिवर्स थाईलैंड में भाग लिया और सेकेंड रनर-अप रहीं।
यह भी पढ़ें: 'डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था', कास्टिंग काउच पर बोलीं सुरवीन
केवल सुंदर ही नहीं इसमें भी माहिर ओपल
ओपल को सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी बुद्धि, आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता ने भी जजों को बेहदप्रभावित किया। उन्होंने 'Opal For Her' नाम की एक पहल शुरू की, जो महिलाओं के सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस करती है। 16 वर्ष की आयु में ब्रेस्ट सर्जरी से गुजरने के बाद ओपल ने ब्रेस्ट हेल्थ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 'ओपल फॉर हर' अभियान शुरू किया। यह पहल वैश्विक स्तर पर पहचान प्राप्त कर चुकी है।
इन मुद्दों में भी एक्टिव
ओपल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर भी एक्टिव हैं। उनकी जीत में उनके शानदार गाउन ने भी ध्यान खींचा, जो नारी की कोमलता में ताकत का संदेश देता था। मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनने के बाद, ओपल को 8.5 करोड़ रुपये तक की पुरस्कार राशि और एक साल का वर्ल्ड टूर का अवसर मिला, जहां वह सामाजिक अभियानों में हिस्सा लेंगी। ओपल का सपना राजदूत बनना है और वह उकेलेले बजाने, साइकोलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी में भी रुचि रखती हैं। उनकी यह उपलब्धि थाईलैंड और दुनिया भर की युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा है।
यह भी पढे़ं: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्यों चुप था बॉलीवुड, जावेद अख्तर ने दिया जवाब
ओपल की जर्नी
मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024: यह खिताब जीतने के बाद ओपल ने मिस यूनिवर्स 2024 में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व किया और तीसरी रनर-अप रहीं।
मिस वर्ल्ड थाईलैंड 2025: 22 अप्रैल 2025 को इस खिताब के साथ उन्होंने मिस वर्ल्ड 2025 के लिए अपनी दावेदारी पक्की की।
मिस वर्ल्ड 2025: हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में ओपल ने यह खिताब जीता।