logo

ट्रेंडिंग:

ओरी पर दर्ज हुआ केस, BJP नेता ने की कार्रवाई की मांग, जानें मामला

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी समेत 7 लोगों पर कटरा के होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। आइए जनते हैं क्या है पूरा मामला।

Orhan Awatramani

ओरी (Photo Credit: Orhan Awatramani instagram handle)

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि मुश्किल में फंस गए हैं। ओरी और उनके 7 दोस्तों के खिलाफ वैष्णो देवी के कटरा के पास एक होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। नियमों के मुताबिक, कटरा में शराब रखना, बेचना और पीना सख्त मना है। इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है क्योंकि इन लोगों की वजह से करोड़ों भक्तों की भावानाओं को ठेस पहुंची है।

 

ओरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए नजर आए। वीडियो में शराब की बोतल भी देखने को मिली थी। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें- सलमान की शादी पर आमिर खान का मजेदार जवाब, वीडियो हुआ वायरल

 

ओरी के खिलाफ केस दर्ज

 

पुलिस ने बयान में कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है। ये मामला 15 मार्च का है। पुलिस के एक अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘ओरहान अवत्रामणि, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना ने होटल परिसर में शराब पी जबकि उन्हें बताया गया था कि माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट होने के कारण होटल के अंदर शराब पीना और मांसाहारी भोजन करना वर्जित है।

 

पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक परमवीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने और धार्मिक स्थल पर ऐसे किसी भी कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं करने का उदाहरण स्थापित करने के निर्देश जारी किए, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। 

 

ये भी पढ़ें- 'पछतावा होता है', परिवार की वजह से ईशा देओल ने छोड़ी हिट फिल्में

 

बीजेपी एमएलए विक्रम रंधावा ने की ओरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 

इस मामले पर बीजेपी एमएलए विक्रम रंधावा ने कहा, 'माता जिसे बुलाती हैं वे लोग ही यहां आते हैं। इनके बैग चेक होने चाहिए थे। इन लोगों ने करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। इन लोगों का सिर्फ बैग ही चेक नहीं होना चाहिए बल्कि शराब कहां से आई ये भी पता करना चाहिए। इन्हें बिना सजा दिए जम्मू से बाहर नहीं जाने देना चाहिए'।

 

कौन हैं ओरी

 

ओरी अपने फैशन स्टेंटमेंट और बी टाउन की पार्टी की वजह से चर्चा में रहते हैं। स्टारकिड के साथ वह अक्सर दिखाई देते हैं। वह अंबानी की पार्टी में भी नजर आते हैं।

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap