logo

ट्रेंडिंग:

पहलगाम हमला: फिल्म 'अबीर गुलाल' का हो रहा विरोध, फवाद खान क्या बोले?

पहलगाम हमले के बाद अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर हो रहे विरोध के बीच अब पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान का इस हमले पर पहला रिएक्शन सामने आया है। जानिए एक्टर ने क्या कुछ कहा।

FawadKhan

फवाद खान| Photo Credit: insta handle/@fawadkhan81

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर विरोध जताया जा रहा है। साथ ही अन्य पाकिस्तानी कलाकारों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग चल रही है। लोग फवाद खान की फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। अब इस विरोध के बीच पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए दुख जताया है। फवाद खान ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि वह इस जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुखी हैं। फवाद खान की 'अबीर गुलाल' फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है।

 

बॉलीबुड इंडस्ट्री में फिल्म कलाकारों के संगठन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के बहिष्कार का आह्वान किया था। साल 2019 में हुए आतंकी हमले में कुल 40 जवान मारे गए थे।

 

ये भी पढ़ें- 'रातभर सो नहीं पाया', पहलगाम आतंकी हमले पर छलका समय रैना का दर्द

फवाद ने इंस्टाग्राम पर साझा की स्टोरी

पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस स्टोरी में पाक अभिनेता ने लिखा, 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारों को शक्ति मिले और लोग इससे जल्द उबरें।'

 

FWICE ने किया बहिष्कार

FWICE ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉलीबुड फिल्म 'अबीर गुलाल', पाकिस्तानी कलाकारों और गायकों का बहिष्कार करते हुए पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'हम इस बात पर जोर देना चाहेंगे कि हमारे संगठन और इसके सहयोगी संगठनों जैसे कि अभिनेता, निर्देशक, अन्य तकनीशियन, निर्माता और प्रोडक्शन हाउस के किसी भी सदस्य को पाकिस्तानी कर्मियों के साथ सहयोग करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए हम सभी जरूरी कदम उठाएंगे कि 'अबीर गुलाल' भारत में रिलीज न हो।'

 

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) एक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कर्मचारी संघ है। इस का हेड ऑफिस मुंबई में बनाया गया है। यह भारत के अलग-अलग फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकारों का एक संघ है और इसके 500,000 से अधिक सदस्य हैं। FWICE अखिल भारतीय सिनेमा एसोसिएशन की मातृ संस्था है और ट्रेड यूनियंस एक्ट, 1926 के तहत पंजीकृत है।

 

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले की सेलेब्स ने की कड़ी निंदा, अनुपम खेर के छलके आंसू

फवाद की फिल्म 'अबीर गुलाल' को बायकॉट करने की मांग

फवाद खान की यह पोस्ट पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' की लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच आई है। 'अबीर गुलाल' में फवाद खान के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म से फवाद खान एक लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।

 

अब इस आतंकी हमले के बाद उनकी फिल्म को लेकर कड़ा विरोध हो रहा है और इसे बायकॉट करने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया पर कई यूजर इस फिल्म के चलते अभिनेत्री वाणी कपूर को भी ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में रिलीज से पहले ही फवाद खान की कमबैक फिल्म मुश्किलों में पड़ गई है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap