पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज के स्ट्रीम होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। प्रधान जी, सचिव जी, बनराकस से लेकर तमाम कलाकारों का अपना फैन बेस है। 'पंचायत 4' के ट्रेलर में दिखाया गया था कि इस बार फुलेरा गांव में चुनावी माहौल है। प्रधानी के चुनाव में मंजू देवी और क्रांति देवी जीत के लिए पूरा जोर लगाते हैं। इसके अलावा सचिव जी और रिंकी का प्यार परवान चढ़ता दिखाई देगा। अब सीरीज स्ट्रीम हो गई तो इन सभी सवालों के जवाब भी मिल गए हैं।
'पंचायत 4' में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, नीना गुप्ता , संविका, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज का निर्देशन चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। यह सीरीज 8 एपिसोड की है। ट्विटर पर लोग सीरीज को लेकर लगातार अपने रिव्यू दे रहे हैं। सीरीज को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। आइए बिना देर किए जानते हैं कैसी है सीरीज।
ये भी पढ़ें- अमिताभ क्यों नहीं करते कभी पत्नी और बहू की तारीफ? बिग बी ने दिया जवाब
'पंचायत 4' को मिली दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, 'सीरीज की स्टोरीलाइन थोड़ी इमोशनल है। सचिव जी और रिंकी का प्यार परवान चढ़ता है जिसमें आपको गहराई देखने को मिलेगी'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने अभी पंचायत 4 देखी। पिछले तीन सीजन के मुकाबले ज्यादा पसंद नहीं आया और कैरेक्टर्स के बीच में सादगी नहीं नजर आई'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'फुलेरा में इस बार बहुत ज्यादा ड्रामा है सचिव जी कमाल के लगे हैं'।
ये भी पढ़ें-'सितारे जमीन पर' या कुबेरा, बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट में कौन हुआ पास?
'पंचायत 5' का है दर्शकों को इंतजार
इस बार का चुनाव क्रांति देवी जीत जाती है। दूसरी तरफ सचिव जी का भी एग्जाम निकल गया है। अब मंजू देवी क्या दोबारा प्रधान बन पाएगी और सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी का क्या होगा। इन सभी सवालों के जवाब आपको इसके 5वें सीजन में मिलेंगे। दर्शकों को पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार है।