logo

ट्रेंडिंग:

TIME 100 क्रिएटर्स लिस्ट: भारत से सिर्फ प्राजक्ता कोली को मिली जगह

TIME 100 क्रिएटर्स लिस्ट: भारत से प्राजक्ता कोली को मिली जगह

Prajakta Koli

प्राजक्ता कोली, Photo Credit: @iamMostlySane

भारत की मशहूर कंटेट क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली को टाइमस मैग्जीन से सम्मान प्राप्त हुआ है। प्राजक्ता को टाइमस मैग्जीन ने वर्ल्ड मोस्ट इंफ्लूएंशियल डिजिटल कंटेट क्रिएटर्स की अपनी पहली 'टाइम 100 क्रिएटर्स' लिस्ट में शामिल किया है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली वह पहली और एकमात्र भारतीय हैं। इस लिस्ट में उनके साथ जय शेट्टी, यूट्यूबर मार्केस ब्राउनली और टिकटॉक स्टार चार्ली डी एमेलियो जैसे नाम भी हैं।

 

टाइम ने यह लिस्ट इस साल पहली बार जारी की है। इसमें अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंटेट क्रिएट करने वाले दुनियाभर के टॉप क्रिएटर्स को शामिल किया गया है। प्राजक्ता कोली को एंटरटेनमेंट कैटेगरी में जगह मिली है। उनके साथ इस कैटेगरी में टेलर फ्रैंकी पॉल, टेलेन बिग्स और हेइडी वोंग जैसे नाम भी हैं। प्राजक्ता के 7 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और 8 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। वह ‘मोस्टली सेन’ नाम से भी मशहूर हैं।

 

यह भी पढ़ें: क्या आमिर ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से कर ली तीसरी शादी? खुद बताया सच

कौन हैं प्राजक्ता कोली?

प्राजक्ता कोली एक कंटेट क्रिएटर हैं। प्राजक्ता को उनके ऑनलाइन नाम 'मोस्टली सेन'(MostlySane) से जाना जाता है। पिछले 10 सालों से वह यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। उनका नाम भारत की सबसे लोकप्रिय महिला कॉमेडी यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल है। उनके चैनल MostlySane पर 7.29 मिलियन (72.9 लाख) सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने इस चैनल पर 2015 में पहली वीडियो पोस्ट की थी और 10 सालों में वह 1400 वीडियो डाल चुकी हैं।

 

बाद में उन्होंने ऐक्टिंग में भी कदम रखा, जिसमें उन्होंने फिल्म 'खयाली पुलाव', नेटफ्लिक्स सीरीज 'मिसमैच्ड' और फिल्में 'जुगजुग जीयो' और 'नीयत' में काम किया। मिसमैच्ड सीरीज में डिंपल आहूजा का किरदार निभाकर उन्होंने काफी नाम कमाया और युवाओं को उनकी यह सीरीज बहुत पसंद आई थी। 

 

इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनके  8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। प्राजक्ता को फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 लिस्ट में शामिल किया गया है और वह टाइम 100 क्रिएटर्स लिस्ट में जगह बनाने वाली पहली भारतीय बनीं। उनकी नेट वर्थ 16 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है, जिसमें उनकी कमाई यूट्यूब, एक्टिंग और ब्रांड प्रमोशन से होती है।

 

यह भी पढ़ें: नेतानगरी में नहीं चला मायानगरी वाला जादू, राजनीति से दूर हुए ये कलाकार

प्राजक्ता कोली ने क्या कहा?


टाइम 100 क्रिएटर्स की लिस्ट में नाम आने के बाद प्राजक्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा, 'इस समय मुझे बहुत कुछ महसूस करना चाहिए और उससे भी ज्यादा कहना चाहिए। लेकिन सच कहूँ तो इस पल में मेरे दिमाग में सिर्फ दो शब्द आते हैं 'Thank You'। मेरा साथ देने के लिए मेरे काम को पसंद करने के लिए बेहद शुक्रिया। मेरा साथ खड़े रहने के लिए मेरे परिवार का भी शुक्रिया। मेरी टीम ने मुझे इस काबिल बनाया है इसके लिए पूरी टीम को बधाई।' 

प्राजक्ता ने फैंस को कहा 'Thank You'

 

 

इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा, 'शुक्रिया 21 साल की प्राजक्ता का, जो बिना किसी प्लान, बिना किसी तैयारी और बिना किसी रोडमैप के एक क्रिएटर के रूप में दिल से कहानी कहने में पूरी तरह से डूब गईं। बस कहानियों के लिए प्यार से। मुझे लगता है बस इतना ही कहना है और शायद, यही सब कुछ है।'

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap