साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई कलाकार अपनी राय रख चुके हैं। साउथ की फिल्मों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उनकी कहानियों में नयापन देखने को मिलता है। इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ की फिल्में कमाल कर रही हैं। साथ ही बॉलीवुड में साउथ स्टार्स की डिमांड बढ़ गई है। पिछले साल साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
इंडस्ट्री में साउथ वर्सेज बॉलीवुड के बारे में अक्सर चर्चा होती है। इस चर्चा पर अक्षय कुमार से कंगना रनौत तक अपनी राय दे चुके हैं। अब इस लिस्ट में राकेश रोशन का नाम भी शामिल हो गया है। उनका बयान सुर्खियों में छाया हुआ है और लोग ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड के लोग चाहते थे ऋतिक करें उनकी फिल्म में काम, जानें क्यों
राकेश रोशन ने बॉलीवुड को बताया- रिस्क टेकर
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, 'साउथ फिल्में टेक्निकली आगे बढ़ी है लेकिन अभी भी वे पुरानी स्टोरी लाइन पर काम कर रहे हैं'। उन्होंने कहा, 'साउथ फिल्म अभी भी अपने जमीन से जुड़ी हुई है। वे अभी भी कहानियों को पुराने तरीके से बता रहे हैं। वे उसी ही फॉर्मूले पर है जो सालों से काम कर रहा है। वे सेक्सफुल है क्योंकि वे लोग कुछ नया नहीं ट्राई कर रहे हैं'। उन्होंने आगे कहा, 'वहीं, बॉलीवड रिस्क ले रहा है और साउथ सेफ खेल रहा है। हम नई-नई चीजों को ट्राई कर रहे हैं'।
ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने आगे कहा, ''कहो ना प्यार है' के बाद में मैंने कोई रोमांटिक फिल्म नहीं बनाई। इसके बाद मैंने 'कोई मिल गया' बनाई जिसमें ऋतिक ने सुपरहीरो की भूमिका निभाई। हम चुनौतियां ले रहे हैं। वे लोग रिस्क नहीं ले रहे हैं। वे सेफ खेल रहे हैं'।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राकेश रोशन
ये भी पढ़ें- 'मैं निराश हूं...', 'गेम चेंजर' को मिले ठंडे रिस्पॉन्स पर शंकर का जवाब
सोशल मीडिया पर यूजर्स राकेश रोशन को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड का एरोगेंस ही उनके डाउनफॉल का कारण है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'रिजनल सिनेमा बॉलीवुड कमर्शियल से बेहतर होता है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'आज भी बॉलीवुड में पठान, गदर 2, पठान और एनिमल जैसी फिल्में ज्यादा चलती है। ये लोग कुछ नया ट्राई ही नहीं करते हैं'।
आपको बता दें कि 25 साल बाद उनकी फिल्म 'कहो ना प्यार है' सिनेमाघरों में हाल ही में री रिलीज हुई है। इस फिल्म से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल रातोंरात स्टार बन गए थे।