बॉलीवुड के लीजेंड्री सुपरस्टार राजकुमार अपने समय के शानदार एक्टर्स में से एक थे। उनकी दमदार आवाज और जबरदस्त डायलॉग डिलिवरी के लोग दीवाने थे। उस समय में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रजा मुराद ने राजकुमार की जिंदगी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें तेज गुस्सा आ जाता था। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रजा ने राजकुमार से जुड़ा किस्सा बताया है।
ये भी पढ़ें- अशीष से तन्मय भट्ट तक, रणवीर अलाहबादिया के कमबैक पर दोस्तों ने लिए मजे
राज कुमार ने कर दी थी एक व्यक्ति की हत्या
रजा मुराद ने बताया, 'एक बार राज साहब अपने करीबी दोस्त और उनके गर्लफ्रेंड के साथ जुहू बीच पर जा रहे थे। उस दौरान एक व्यक्ति ने दोस्त की गर्लफ्रेंड पर कुछ अभद्र कमेंट किया था। जिसे सुनने के बाद राज साहब को इतना गुस्सा आया। उन्होंने उस व्यक्ति को इतना मारा की उसकी मृत्यु हो गई'।
उन्होंने आगे कहा, 'राज साहब के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो गया। मेरा पिता उनके बहुत अच्छे दोस्ते थे। वे उन्हें सपोर्ट करने के लिए हर सुनवाई के लिए अदालत जाते थे। इस मामले में लंबा कानूनी केस चला लेकिन उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया'। उन्होंने कहा, 'राजकुमार अपने शर्तों में जिंदगी जीने वाले व्यक्ति थे'।
ये भी पढ़ें- सलमान की 'सिकंदर' पहले दिन पड़ी फीकी, नहीं टूटा 'छावा' का रिकॉर्ड
राज कुमार और रजा मुराद में थीं खास बॉन्डिंग
रजा मुराद ने उनसे जुड़ा एक अन्या किस्सा बताते हुए कहा, 'मुझे याद है जब हम उनसे मिलने कॉटेज में गए थे तो मुझे माला पहनाने के लिए दी गई थी। जब मैंने उन्हें देखा को लगा कि कुतुब मिनार देख रहा हूं। वह इतने लंबे व्यक्ति थे। उन्होंने जो किया वह अविश्वसनीय था। उन्होंने मेरे लिए अपनी गर्दन झुकाई ताकि मैं उन्हें माला पहना सकूं"।