प्रियंका चोपड़ा, खुशी कपूर जैसी कई एक्ट्रेस कॉस्मेटिक सर्जरी पर खुल कर अपनी बात रख चुकी हैं और इसके लिए उनकी अब तक आलोचना की जाती है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर ने एक इंटरव्यू में कॉस्मेटिक सर्जरी पर अपनी राय रखी है। कॉस्मेटिक सर्जरी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें भी नाक और होंठ की सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जब करियर शुरू कर रही थीं तब उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा।
सैयामी खेर बॉलीवुड का जाना माना चेहरा हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उनसे एक्ट्रेस पर सुंदर दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के दबाव के बारे में सवाल पूछा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'सिर्फ एक्ट्रेस पर नहीं, मुझे लगता है कि यह ऐक्टर और ऐक्ट्रेस सभी पर होता है। मुझे लगता है कि अगर कोई अपने लुक से खुश नहीं है और वे कुछ करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें ऐसा करना चाहिए। कॉस्मेटिक सर्जरी से अगर वे बेहतर और खुश महसूस करते हैं तो उन्हें करवा लेना चाहिए लेकिन मेरी राय है कि आप दुनिया की सोच से इतने प्रभावित नहीं हो सकते।'
ये भी पढ़ें- हेराफेरी 3 छोड़कर फंसे परेश रावल! अक्षय ने मांगा 25 करोड़ का हर्जाना
क्या है सैयामी की राय?
एक सवाल के जवाब में सैयामी ने आगे कहा कि उन्हें भी कुछ लोगों ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने की सलाह दी थी। सैयामी ने कहा, 'कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे लिप जॉब और नाक की सर्जरी करानी चाहिए लेकिन मैं ठीक हूं और मुझे अपने होंठ वैसे ही पसंद हैं जैसे वे हैं। मुझे उनसे कोई प्रॉब्लम नहीं है।'
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें कभी कॉस्मेटिक सर्जरी की जरूरत महसूस नहीं हुई। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए मेरे होंठ अनोखी बात हैं वरना हर कोई फैक्ट्री में बने प्रोडक्ट जैसा ही दिखेगा।आप एक खास तरीके से बने हैं और यही आपको अलग बनाता है। मुझे लगता है हमें ऐसा कल्चर बनाना चाहिए जहां यह सब किसी के लिए इनसिक्योरिटी ना बने। इसे इनसिक्योरिटी का कारण नहीं बनना चाहिए। यह इस बारे में होना चाहिए कि क्या इस व्यक्ति का प्रदर्शन मुझे छू रहा है या नहीं? यह इस बारे में नहीं है कि उनके होंठ बड़े हैं या नहीं।'
कास्टिंग काउच का हुईं शिकार
सैयामी खेर ने बताया कि जब वह सिर्फ 19 साल की थी तो उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में एक एजेंट ने तेलुगू फिल्म के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा, '19 या 20 साल की उम्र में मुझे एक एजेंट ने तेलुगू फिल्म के लिए बुलाया था। उसने मुझसे कहा कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा। मैं उसे परखने की कोशिश कर रही थी क्योंकि वह खुद एक महिला थी, जो मुझसे यह बात कह रही थी। यह सुनकर मैं शॉक्ड थी।'
उस एजेंट ने सैयामी को अपने इस जाल में फंसाने के लिए पूरी कोशिश की थी। सैयामी ने बताया कहा, 'मैं समझ पा रही हूं कि आप क्या कह रही हैं।' उस एजेंट ने बार-बार सैयामी को एक ही बात कही। सैयामी ने यह बार-बार दोहराया और आखिरकार एजेंट ने कहा कि देखो, तुम्हें समझना होगा। इस पर सैयामी ने कहा, 'मुझे दुख है कि आपको लगता है कि मुझे इस रास्ते पर जाना चाहिए। मेरी कुछ लिमिट्स हैं, जिन्हें मैंने कभी पार नहीं किया है।'
ये भी पढ़ें- जूनियर NTR और ऋतिक ने 'वॉर 2' में किया धांसू एक्शन, टीजर ने मचाया बवाल
अब तक कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम
अब तक सैयामी ने चोक्ड, अनपॉज्ड, वाइल्ड डॉग और हाइवे जैसी फिल्मों में काम किया है। आर. बाल्की की फिल्म घूमर में सैयामी लीड रोल भी कर चुकी हैं। हाल ही में आई सनी देओल की फिल्म जाट में भी सैयामी नजर आई। इन फिल्मों के अलावा वह कुछ वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। स्पेशल ऑप्स, ब्रीद और फाडू वेबसीरीज में वह अहम किरदार निभा चुकी हैं।
सैयामी के परिवार का भी फिल्म इंडस्ट्री से पुराना नाता रहा है। उनकी दादी उषा खेर 50 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस थीं। उनके पिता भी मॉडल रह चुके हैं। साथ ही, सैयामी की बुआ तन्वी आजमी भी नामी एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा सैयामी की बड़ी बहन संस्कृति भी मराठी फिल्मों में ऐक्टिंग करती हैं।