सलमान खान की राखी बहन और पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा का गंभीर एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने अपने एक्सीडेंट के बाद की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो में उनके एक हाथ और एक पैर में फ्रैक्चर दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उनके होंठ पर भी गंभीर चोट लगी है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता ने लंबा- चौड़ा पोस्ट लिखा है।
श्वेता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'जिंदगी सरप्राइज से भरी हुई है, है ना। एक पल आप कल हो ना हो गुनगुना रहे और अपने दिन की प्लानिंग कर रहे हैं। अगले ही पल में मेरे चाय-पकौड़े रूक गए और सामने से बाइक आ गई। मेरी गलती नहीं होते हुए भी मैंने खुद को चलने की जगह उड़ते हुए पाया और जबरदस्ती आराम करने की हालत में आ पहुंची।
ये भी पढ़ें- SSMB29 के लिए प्रियंका ने ली मोटी रकम, दीपिका, आलिया रह जाएंगी हैरान
श्वेता ने शेयर की एक्सीडेंट के बाद की तस्वीरें
ये भी पढ़ें- 'तुम सबकुछ करने को तैयार हो', फातिमा ने बताया कास्टिंग काउच का किस्सा
उन्होंने आगे लिखा, 'टूटी हुई हड्डियां, चोटें और इतने घंटे बेड रेस्ट पर रहना मेरे टू डू लिस्ट में नहीं था। मैं बस चाहती थी कि अपने मिनी सोप ओपेरा में एक्टिंग करूं जो अस्पताल ड्रामा के साथ पूरा हुआ। कई बार सच आपको अंदर से तोड़ देता है। आखिर में विनाश ही निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है जबकि ये दुखदायी है। मैं जानती हूं कि ये सिर्फ चैप्टर है पूरी कहानी नहीं'। श्वेता ने आगे लिखा, 'मैं इस मुश्किल समय में खुद को विश्वास दिला रही हूं कि सब ठीक हो जाएगा। जिंदगी उतार -चढ़ाव से भरी होती है। वो फिल्मों में कहते हैं ना पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त'।
फैंस श्वेता को जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। सलमान की बहन पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने 'परिणीति', 'दैट्स माई गर्ल' और 'फिल्मी चिक' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक्टर पुलकित सम्रार्ट से शादी की थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया।