हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' सिनेमाघरों में हाल ही में री रिलीज हुई है। 9 साल बाद फिल्म को री रिलीज में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का निर्देशन विनय सप्रू और राधिका राव ने किया है। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच में कॉपीराइट को लेकर विवाद हुआ है। अब इस विवाद पर फिल्म के निर्देशक विनय सप्रू ने अपनी सफाई दी है।
ये भी पढ़ें- 'उसे पछतावा है तो माफ कर देना चाहिए', रणवीर को लेकर बी प्राक का यूटर्न
विनय ने प्रोड्यूसर संग विवाद को बताया अफवाह
विनय सप्रू ने कहा, 'हम सब एक टीम और हम तीनों के बीच में कोई दिक्कत नहीं है। विनय ने बताया कि उन्होंने 'सनम तेरी कसम' को पहले दो हिस्सों में लिखा था। मैं पहले ही दूसरे पार्ट पर काम शुरू करना चाहता था लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया'। विवाद के बारे में बात करते हुए सप्रू ने कहा, 'किसी ने मुझसे इससे बारे में कोई बात नहीं की। ये सारा कन्फ्यूजन इंटरव्यूज की वजह से हुआ है। मैं एक बार सबके सामने फिर से कहना चाहता हूं कि अगले साल वैलेंटाइन डे पर आपको एक अलग लव स्टोरी देखने को मिलेगी, लेकिन अभी फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। मैं इतना खुदगर्ज कैसे हो सकता हूं'।
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स से प्यार करता हूं'। निर्देशक ने कहा, 'दीपक मुकुट मेरे अच्छे दोस्त हैं, हमने सोमवार की रात में साथ में खाना खाया था'। विनय से पूछा गया कि क्या दीपक 'सनम तेरी कसम 2' के प्रोड्यूसर होंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम एक टीम है और ये हम सब की जर्नी है।
ये भी पढ़ें- बेटे की दूसरी शादी पर राज बब्बर का आया रिएक्शन, भाई ने किया खुलासा
प्रोड्यूसर ने कहा- मेरे पास है फिल्म के सीक्वल के राइट्स
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में दीपक मुकुट ने कहा था कि 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल का कॉपीराइट मेरे पास है। मैं ही इसके प्रीक्वल या सीक्वल को बना सकता हूं। मैंने सीक्वल के रिलीज का ऐलान सितंबर 2024 में किया था। फिल्म में हर्षवर्धन राणे लीड रोल में है। मैंने अभी तक फिल्म के लिए किसी डायरेक्टर को साइन नहीं किया है। 'सनम तेरी कसम' को सिनेमाघरों में 7 फरवरी 2025 को रिलीज किया गया था।