logo

ट्रेंडिंग:

'सनम तेरी कसम' के निर्देशकों का फूटा पाकिस्तानी एक्टर्स पर गुस्सा

'सनम तेरी कसम' के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि इन कलाकारों को एक रुपय नहीं देना चाहिए।

harshwardhan rane and mawra hocane

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन (Photo Credit: harshwardhan rane instagram handle)

बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' को लोगों का भरपूर प्यार मिला था। मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने कहा था कि अगर फिल्म में कोई पाकिस्तानी कलाकार काम करेगा तो वह इसके सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे।

 

अब फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने अपना रिएक्शन दिया है। दोनों ने पाकिस्तानी एक्टर्स के बयानों की जमकर आलोचना की है और उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के बैन करने के निर्णय को बिल्कुल सही ठहराया है।

 

ये भी पढ़ें- 19 दिन बाद अमिताभ का पहलगाम हमले पर रिएक्शन, आतंकियों को बताया राक्षस

 

राधिका और विनय ने पाकिस्तानी कलाकारों पर दिया रिएक्शन

 

राधिका और विनय ने कहा, 'दशकों से आतंकवाद की वजह से लाखों लोगों की जान जा रही है। इस पर पाकिस्तानी एक्टर्स के बयान दिल दुखाने वाले हैं। इन स्टार्स के काम को लोगों ने खूब पसंद किया। उनके काम को प्यार और इज्जत दी। उन्होंने कहा, हम अपनी सरकार के साथ है। पाकिस्तानी एक्टर्स को कोई पैसा नहीं देना चाहिए। उन्हें हमारे टेलीविजन पर नहीं दिखाया जाना चाहिए। किसी भी प्लेटफॉर्म को उन्हें सपोर्ट नहीं करना चाहिए। हमारे लिए हमारा देश सबसे जरूरी है। हम अपनी सरकार का पूरा समर्थन करते हैं'।

 

वहीं, हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं उस अनुभव के लिए शुक्रगुजार हूं। हालांकि अपने देश के बारे में इस तरह का कमेंट पढ़ने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा नहीं रहूंगा अगर पुरानी कास्ट को रिपीट किया जाता है'। उन्होंने अपने पोस्ट में बिना नाम लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की बात की।

 

ये भी पढ़ें- रणवीर अलाहबादिया ने पाकिस्तानियों से मांगी माफी, लोगों का फूटा गुस्सा

 

मावरा को किया गया था जमकर ट्रोल

 

मावरा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पोस्ट करते हुए लिखा था, 'पाकिस्तान पर हमला करने के लिए मैं भारत की इस कायराना हरकत की आलोचना करती हूं। मासूम लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई। अल्लाह हम सबको सुरक्षित रखें। मावरा को लोगों ने इस बयान के बाद जमकर ट्रोल किया था'। रिपोर्ट के मुताबिक, 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा होकेन नजर आ सकती थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap