बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने पैरलेल सिनेमा के साथ-साथ कमर्शियल फिल्मों में भी खूब काम किया है। उन्होंने 70 और 80 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स और निर्देशकों के साथ काम किया है। शबाना ने शेखर कपूर की डेब्यू फिल्म 'मासूम' में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था। इस फिल्म से शेखर को बतौर निर्देशक पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने बैंडिट क्वीन, मिस्टर इंडिया जैसी हिट फिल्में बनाई। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 'अंकुर' एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शेखर को ये फिल्म मिली थी?
शबाना ने शेखर कपूर की फिल्म 'मासूस' से जुड़ा किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, 'देवी दत्त जी गुरु दत्त के भाई थे और श्याम बेनेगल के प्रोडक्शन मैनेजर थे। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया था। वो एक दिन मेरे पास आए और कहा कि मैं एक फिल्म बनाना चाहता हूं। आप बताइए कौन प्रोड्यूसर होगा, निर्देशक होगा। मैंने उनसे कहा था कि आप शेखर कपूर को बतौर निर्देशक लीजिए।
शबाना की वजह से शेखर को मिली थी 'मासूम'
उन्होंने कहा, 'आपको इतना कॉन्फिडेंस कैसे है। मैंने उन्हें बताया कि वो बहुत अच्छी कहानियां सुनाते हैं। हम लोगों के घर जब वो आते थे तो हम लोग कहते थे भागो-भागो शेखर आया कहानियां सुनाएगा लेकिन वो बहुत ही सिनेमैटिक तरीके से कहानी सुनाते थे। मुझे लगता है कि मैं लोगों के बारे में सही सोच लेती हूं वो क्या बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया। लेकिन वो नहीं चली थी। जब उन्होंने पहला शॉट लिया। सब लोग हैरान हो गए थे'।
शबाना ने आगे बताया कि 'मासूम' की कामयाबी के पीछे उन बच्चों की एक्टिंग भी थी। वो बहुत ही रियलिस्टक लगी। पहले हिंदी सिनेमा में बच्चों की कोई वर्कशॉप नहीं होती थी। शेखर ने उन बच्चों के साथ वर्कशॉप की ताकि वो उसमें कंफर्टेबल हो जाए। आज की फिल्मों में मेकर्स बच्चों के साथ वर्कशॉप करते हैं। 'मासूम' में शबाना के साथ नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे। ये एक क्लट क्लासिक फिल्म है।
'मासूम 2' बना रहे हैं शेखर
'मासूम' उनकी डेब्यू फिल्म थी। शेखर इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं जिसमें वो अपनी बेटी को लॉन्च करेंगे। फिल्म के सीक्वल में शबाना और नसीरुद्दीन की जोड़ी फिर से साथ काम करेगी। इस फिल्म के सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।