logo

बिग बी इंडस्ट्री में किसी के दोस्त नहीं, शत्रुघ्न ने ऐसा क्यों कहा?

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा एक समय में अच्छे दोस्त थे। आज दोनों के रिश्ते में मनमुटाव है।

shatrughan sinha and amitabh bachchan

शत्रुघ्न और अमिताभ बच्चन (क्रेडिट इमेज- शत्रुघ्न इंस्टा हैंडल)

बॉलीवुड स्टार्स जितने अपने दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। उतने ही अपनी दुश्मनी निभाने के लिए भी मशहूर हैं। ऐसे ही दोस्ती इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स में थी। दोनों के बीच मनमुटाव हुआ और दोनों की दोस्ती हमेशा के लिए खत्म हो गई। हम अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की बात कर रहे हैं। 70 के दशक में दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थीं। अपनी बायोग्राफी में शत्रुघ्न ने बताया था कि अमिताभ मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे। उन्हें लगता था कि जो शोहरत वो चाहते थे। मुझे मिल रही है।


शत्रुघ्न ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिर से अमिताभ को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, 'जहां गहरी दोस्ती होती है। वहां तकरार भी है। हर रिश्ते में उतार चढ़ाव आता है। फिर जब चीजें खराब होती है तो फैंस भी आ जाते हैं, कुछ चमच्चे भी हो जाते हैं, ये सब हो जाता है। अब हम दोनों पहले से ज्यादा समझदार हो गए हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वह बहुत ही इंटेलिजेंट हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। वो चीजों को बहुत ही अच्छे से ऑबजर्व करते हैं। हम दोनों में बहुत सी चीजे कॉमन हैं।

 

शत्रुघ्न बोले- मुझे नहीं लगता वो किसी के दोस्त है

 

काला पत्थर स्टार ने कहा, 'एक चीज जो मुझे लगती है कि अमिताभ से जब बात होगी तो लगेगा वो आपके बहुत पास हैं। लेकिन दरअसल वो उतने ही दूर रहते हैं। मुझे नहीं लगता है कि आज के समय में दोस्ती की जो परिभाषा होती है उस सही मायने से उन्हें कोई दोस्त कह सकेगा। लेकिन इसमें कोई गलत बात नहीं है। ऐसा हो सकता है कि जो लोग उनसे मिलने आते हो या चाहने वाले हो वो स्वार्थ के लिए आते हो। मैं खुद को इसमें इसलिए शामिल नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं राजनीति में सक्रिय हूं। मैं पब्लिक फिगर हूं जो लोगों से मिलेगा। उनसे बना कर रखेगा'।

 

'काला पत्थर' के सेट पर हुई थी दोनों की लड़ाई

 

अपनी बायोग्राफी में बिहारी बाबू ने बताया था कि हम दोनों 'काला पत्थर' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ ने मेरी खूब पिटाई की थी। मुझसे कहा गया कि फाइट सीन है हम दोनों को बराबर मारना है। लेकिन मुझे बिना बताए सीन बदल दिया गया। अमिताभ ने मुझे बहुत मारा। उन्होंने तब तक मारा जबतक शशि कपूर हमें अलग करने नहीं आए। मैंने इस बात का विरोध किया। बाद में उस सीन को हटा दिया गया। अमिताभ नाराज हो गए। एक ही होटल होने के बावजूद हम कभी साथ नहीं गए। हमारी सेट पर कोई बात नहीं होती थी।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap