मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया। शेफाली को 2000 के दशक की शुरुआत में आए पॉपुलर म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से जबरदस्त पहचान मिली थी। इस गाने की वजह से लोग उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जानने लगे। इसके बाद वह सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी दिखीं। बाद में, उन्होंने 'बिग बॉस 13' में भी हिस्सा लिया था, जिसे सलमान होस्ट करते हैं। इस शो में वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पुराने रिश्ते को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं।
मुंबई पुलिस ने बताया कि उनका शव अंधेरी इलाके में उनके घर में मिला है। पुलिस को रात करीब 1 बजे इस बारे में खबर मिली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस और फोरेंसिक टीम सुबह-सुबह उनके घर पहुंची।

यह भी पढ़ें; कन्नप्पा: प्रभास और अक्षय पर भारी पड़े विष्णु मांचू, पढ़ें- रिव्यू
पत्रकार विक्की लालवानी का दावा
पत्रकार विक्की लालवानी ने इस घटना को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया, 'मैं ये कन्फर्म कर सकता हूं कि करीब 45 मिनट पहले शेफाली को बेलेव्यू अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। उसके साथ उसका पति और तीन लोग और थे।' अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने भी कहा, 'जब शेफाली को यहां लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके पति और कुछ और लोग उसके साथ थे।' जब इस मामले में हमने उस डॉक्टर से बात की जिसने सबसे पहले कॉल रिसीव की, तो उन्होंने बस इतना कहा, 'इस बारे में ज्यादा जानकारी डॉ. विजय लुल्ला (कार्डियोलॉजिस्ट) से ही मिलेगी।' विक्की ने आगे बताया कि 'जब इस बारे में डॉ. लुल्ला से बात की गई तो उन्होंने खबर से इनकार तो नहीं किया लेकिन बस इतना कहा कि 'मैं किसी भी मरीज की जानकारी साझा नहीं कर सकता।'
मीका सिंह से लेकर इन लोगों ने जताया दुख
शेफाली की अचानक मौत की खबर ने सबको हैरान और दुखी कर दिया है। उनके कई दोस्त और साथियों ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द और अफसोस का इजहार किया। सिंगर मीका सिंह सबसे पहले इस खबर पर रिएक्ट करने वालों में थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं बहुत सदमे में हूं, दिल से बहुत दुखी हूं। हमारी प्यारी दोस्त अब हमारे बीच नहीं रहीं।'

राजनीतिक विश्लेषक और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला ने भी अपना दुख जताया और लिखा, 'मैं यह सुनकर पूरी तरह हैरान हूं कि मेरी दोस्त शेफाली जरीवाला अब नहीं रहीं। मैं उनसे आखिरी बार एक पार्टी में मिला था। जिंदगी वाकई बहुत छोटी है। बिग बॉस 13 में वो मेरे साथ थीं। यकीन नहीं होता कि पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली… दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके परिवार और चाहने वालों को ढेर सारा प्यार और हिम्मत। ओम शांति।'
एक्टर एली गोनी और पारस छाबड़ा ने भी अपना शोक जताया। पारस ने शेफाली के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, 'किसकी जिंदगी कितनी है, ये कोई नहीं जानता। ओम शांति।'