भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की देशभर में तारीफ हो रही है। सेना के जवानों ने रात 1 बजे पाकिस्तान में 100 किलोमीटर भीतर घुसकर एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बड़ी तबाही मची है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया। सुबह से ही लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर पोस्ट कर रहे हैं।
सिंगर आदनान सामी ने ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में पोस्ट किया है। अदनान सामी ने एक्स पर पोस्ट कर 'जय हिंद #ऑपरेशन सिंदूर' लिखा। अदनान सामी यहीं नहीं रुके उन्होंने लगातार पोस्ट करके पाकिस्तान की मीडिया का भी मजाक उड़ाया है।
अदनान सामी ने सुबह करीब 10 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर पहली पोस्ट की जिसमें उन्होंने एक पोस्टर शेयर कर 'जय हिंद #ऑपरेशन सिंदूर' लिखा। इसके बाद उन्होंने एआई की मदद से बना एक पोस्टर शेयर किया जिसमें एक आदमी के माथे पर बंदूक रखी है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अदनान सामी ने कहा, 'पाकिस्तानी न्यूज एंकर इस समय!! 'ऑल इज वैल!!!' #ऑपरेशन सिंदूर।'
अदनान सामी लगातार पाकिस्तान की खस्ता हालात पर मीम शेयर कर रहे हैं। उन्होंने एक मीम शेयर किया है। यह मीम अमिताब बच्चन की एक पुरानी फिल्म का है जिसमें वह जेल में दिखाए गए हैं। इस मीम में भारत के झंडे के साथ लिखा है कि 7 मई को मॉक ड्रिल रखते हैं।
अदनान सामी लगातार सोशल मीडिया पर मीम शेयर कर रहे हैं और रिप्लाई कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने उनकी पोस्ट पर लिखा, 'ये ट्वीट करके आरएसएस वालों से बचना चाहता है?' इस रिप्लाई को शेयर कर अदनान ने लिखा की तुम आरएसएस को भूल जाओ तुम पहले खुद को बचाओ।
पाकिस्तान को दिखा चुके हैं आईना
अदनान इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ मुखर होकर लिखते रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद उन्होंने पाकिस्तानी लड़कों के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, 'आज जब बाकू की सड़कों पर टहल रहा था तो पाकिस्तान के कुछ प्यारे लड़कों से मुलाकात हुई।'
अदनान ने उन लड़कों से बातचीत के बारे में बताया और लिखा, 'उन्होंने कहा कि सर आप लक्की हो की आप ने अपनी नागरिकता बदल ली। हम अपनी आर्मी से नफरत करते हैं। उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है।' अदनान ने कहा कि उन्होंने उन लड़को को यही कहा कि वह यह बात जानते हैं।
पाकिस्तान के नागरिक थे सामी
अदनान सामी ब्रिटेन में पैदा हुए थे और उनके पिता पाकिस्तन के नागरिक थे। अदनान सामी साल 2001 में पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ भारत आए थे। 2013 में अदनान का पाकिस्तानी पासपोर्ट खत्म हो गया था जिसके बाद उन्होंने भारत की नागरिकता के लिए अप्लाई किया। 15 सालों तक भारत में रहने के बाद 1 जनवरी 2016 को उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई थी। अदनान कई मौकों पर पाकिस्तान को आईना दिखा चुके हैं। अदनान एक सिंगर और एक्टर हैं। उनके योगदान के लिए उन्हें 26 जनवरी 2020 को पद्मश्री से सम्मानित किया गया।