'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सोनाक्षी 'रामायण' से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पा रही थीं तो इसमें शत्रुघ्न सिन्हा की गलती है। आपको बता दें कि साल 2019 में सोनाक्षी 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंची थीं। वहां उनसे पूछा गया कि लक्षमण के लिए संजीवीनी बुटी लेकर कौन आया था जिसका जवाब उन्हें नहीं पता था। उस समय सोनाक्षी को जमकर ट्रोल किया गया था। एक बार फिर मुकेश ने इस बात पर कमेंट किया जिस पर सोनाक्षी का गुस्सा फूटा है।
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि मुझे और मेरे परिवार की कीमत पर फिर से खबरों में आने के लिए बार-बार एक ही घटना को उठाना बंद करें। उन्होंने लिखा, 'डियर मुकेश खन्ना जी, मैंने हाल ही में अपना एक बयान पढ़ा है जिसमें कहा गया कि ये मेरे पिता की गलती है, मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण से जुड़े सवाल का सही जवाब नहीं दिया था। सबसे पहले आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं और थीं जिन्हें भी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन अपने मेरा नाम लेना जारी रखा। मेरे नाम का इस्तेमाल क्यूं हो रहा है, उसके कारण बिल्कुल स्पष्ट हैं।
सोनाक्षी का फूटा शत्रुघ्न पर गुस्सा
उन्होंने आगे लिखा, 'केबीसी से बाहर आइए और इस घटना को भूल जाइए। मैं उस दिन सेट पर ब्लैंक हो गई थीं जो ह्यूमन नेचर है कि इंसान भूल जाता है और भूल गई कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे। लेकिन इस बात से ये बिल्कुल साफ है कि आप रामायण के पाठ को भूल गए हैं। रामजी ने खुद लोगों को माफ किया था। उन्होंने मंथार को माफ किया और केकैयी को भी माफ किया। अगर वो रावण को युद्ध के बाद माफ कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं। इस बात को जान दीजिए। मुझे आपकी माफी की जरूरत नहीं है। लेकिन हां, मुझे लगता है कि आपको इस मुद्दे को भूल जाना चाहिए और खबरों में आने के लिए मेरा और मेरा परिवार का नाम ना लें'।
'दबंग' की रज्जो ने कहा, 'मेरे पिता ने बहुत अच्छी परवरिश दी है। अगली बार से मेरे पिता के बारे में कुछ भी कहने से पहले सोच लेना। ये मेरी परवरिश है कि मैं आपसे इस तरह से बात कर रही हूं'।