बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली की हाल ही में फिल्म 'केसरी वीर' रिलीज हुई है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सूरज ने बताया कि जिया खान केस के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। इस केस की वजह से उन्हें सभी प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया। इस मुश्किल समय में परिवार के लोग एक -दूसरे से आंख नहीं मिला पाते थे। हालांकि मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
सूरज ने कहा, 'पहले के मुकाबले मेरा मेरे परिवार के साथ रिश्ता बेहतर हुआ है क्योंकि हमारी जिंदगी में एक ऐसा दौर था जब हम एक दूसरे से आंख तक नहीं मिला पा रहे थे। हम सभी उस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। अब हम एक दूसरे से आंख मिलाकर बात करते हैं। अगर ऐसा किसी परिवार के साथ होता है, तो सभी लोग एक -दूसरे के करीब आ जाते हैं। हम उस घटना से पहले एक दूसरे के करीब नहीं थे लेकिन इसके बाद हम सब एक दूसरे के करीब आ गए'।
ये भी पढ़ें-कब, कहां, कैसे और क्यों शुरू हुआ हेरा फेरी 3 को लेकर हंगामा, सब समझिए
मुश्किल में परिवार ने दिया साथ
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि लोगों ने गलत समझा। हालांकि मैं अपने परिवार का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे लो फेज में मेरा साथ दिया'। 'केसरी वीर' अभिनेता ने कहा, 'करियर के लो फेज में भी, मैं बहुत पॉजिटिव था क्योंकि मेरे आस पास के लोगों ने मेरा सपोर्ट किया। जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। हर दिन आप खुश नहीं रह सकते हैं। लोग आपको ट्रोल करते हैं, भले ही आपके पास काम ना हो, लाइफ में कुछ भी चल रहा हो। आपको खुद के लिए स्ट्रांग होना पड़ता है और इससे बाहर निकलने का कोई तरीका नहीं है'।
जिया खान सुसाइड केस
जिया खान ने फिल्म 'निशब्द' और 'गजनी' में काम किया था। 3 जून 2013 को उनके मुंबई वाले फ्लैट में उनकी लाश मिली थी। अभिनेत्री की मां ने सूरज पंचोली पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस मामले में सूरज को जेल भी जाना पड़ा था। सूरज आदित्य पंचोली और जरीना वाहिब के बेटे हैं। इस मामले में सूरज को साल 2023 में कोर्ट ने बरी किया था।
ये भी पढ़ें- 'खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे', संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पर कंसा तंज
'केसरी वीर' को मिला ठंडा रिस्पॉन्स
फिल्म को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। एक ऐसा समय भी था जब सूरज पर गर्लफ्रेंड जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इस मामले में सूरज को लंबे समय तक कोर्ट केस लड़ना पड़ा था।