logo

ट्रेंडिंग:

सुशांत करने वाले थे 'चंदू चैंपियन', फिर कैसे कार्तिक को मिली फिल्म

'चंदू चैंपियन' कार्तिक आर्यन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं। क्या आप जानते हैं इस फिल्म को पहले सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे।

sushant will do chandu champion

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credit: Sushant Instagram Handle)

साल 2024 में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हुई थी। यह फिल्म कार्तिक के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उन्होंने पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। क्या आप जानते हैं चंदू चैंपियन पहले कार्तिक ने सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे।

 

इस बात का खुलासा चंदू चैंपियन में काम कर चुके एक्टर भुवन अरोड़ा ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के राइट्स पहले सुशांत सिंह राजपूत ने खरीदे थे। हालांकि बाद में इस फिल्म को कार्तिक ने किया।

 

ये भी पढ़ें- 'ब्राह्मणों पर पेशाब...', अनुराग कश्यप का वह बयान जिस पर मचा हंगामा

 

सुशांत करने वाले थे 'चंंदू चैंपियन'

 

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में भुव अरोड़ा ने कहा, 'मैंने एक फिल्म चंदू चैंपियन की है। पहले इस फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे। उनके पास ही इस फिल्म के राइट्स थे। उन्होंने फिल्म के राइट्स मुरलीकांत पेटकर जी से लिया होगा। खुद मुरलीकांत भी एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके थे'। उन्होंने आगे बताया, 'मैं एक बार सुशांत से एयरपोर्ट पर मिला था। तब उन्होंने कहा था कि वह एक पैरालंपिक स्विमर पर फिल्म बनाने वाले हैं। हम दोनों को एक्टिंग बहुत पसंद थी और हम आपस में बहुत बात करते थे। हमने फिल्म के बारे में भी बात की थी'।

 

भुवन ने आगे कहा, 'मेरे दिमाग से इस फिल्म का ख्याल उतर गया था। हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई तब मुझे एहसास हुआ कि सुशांत ने इस फिल्म के बारे में पहले बताया था। बाद में मैंने मुरलीकांत सर का इंटरव्यू देखा जिसमें उन्होंने बताया था कि इस फिल्म को पहले सुशांत करने वाले थे'।

 

ये भी पढ़ें- 'कोई फिल्म मेकर ऐसा नहीं चाहता है...' गोपीचंद ने 'जाट' पर तोड़ी चुप्पी

 

भुवन ने फिल्म में निभाया था बॉक्स का किरदार

 

अभिनेता ने आगे कहा, जब सुशांत उस फिल्म का हिस्सा थे तब मैं नहीं था लेकिन जब मैं फिल्म का हिस्सा बना तो सुशांत नहीं थे। ये लाइफ है आपको घुमाकर वहां ले ही आती हैं जहां आपको पहुंचना होता है। फिल्म में भुवन ने बॉक्सर करनैल सिंह का किरदार निभाया था जो कार्तिक के साथ चैंपियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेता है।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap